मौके पर पुलिस ने 5 मोबाईल , 2400 रुपए किये जब्त
बरेली,यूपी। थाना मीरगंज पुलिस को गोपनीय व्हाट्सएप हेल्पलाइन नम्बर पर मुखबिर की सूचना के आधार पर मीरगंज पुलिस टीम द्वारा दिनांक 21/22 की रात्रि में हुरहुरी रोड पर दरगाह मोती मियां वाले रोड पर दोस्ती टी स्टाल पर बैठकर मोबाईल फोन से शर्त लगाकर लूडो गेम खेल रहे 6 अभियुक्तगण जिसमें मोईनूद्दीन पुत्र मोहम्मद उमर निवासी मोहल्ला शेखूपुरा कस्बा व थाना मीरगंज, अनस पुत्र इदरीश निवासी मोहल्ला सराय खाम कस्बा मीरगंज, राहिल पुत्र रियाजूद्दीन निवासी मोहल्ला अफसरयान कस्बा व थाना मीरगंज , साहिब पुत्र शकील अहमद निवासी मोहल्ला अफसरयान कस्बा व शाहिल पुत्र जिशान वर्ष निवासी मोहल्ला सरायखाम कस्बा फाहद अंसारी पुत्र मोहम्मद रऊफ निवासी मोहल्ला अफसरयान कस्बा व थाना मीरगंज बरेली को रात्रि में जुआ खेलते पकड़ लिया।
कब्जे से 5 अदद मोबाईल व 2400 रुपये नगद बरामद हुए। गिरफ्तारी करने वाले पुलिस टीम में उनि निरीक्षक , उनि जयप्रकाश , कांस्टेबल आदित्य कुमार, गौरव कुमार , प्रवीण कुमार , निशान्त कुमार , हेका विशेष कुमार , देवेन्द्र कुमार मौजूद थे।
– टीम न्यूज अपडेट यूपी