Bareilly news: पुलिस ने स्मैक और चरस के साथ एक को दबोचा

बरेली,यूपी। थाना इज्जतनगर पुलिस ने 30 ग्राम स्मैक (अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 3,00,000/- रुपये) व 50 ग्राम चरस (अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 50,000 /- रुपये) सहित एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।

थाना इज्जतनगर पुलिस टीम द्वारा केन्द्रीय कारागार के सामने पुल के नीचे से अभियुक्त राजीव कुमार पुत्र स्वर्गीय सेवाराम निवासी ग्रास मण्डी नकटिया थाना कैंट उम्र 32 वर्ष को 30 ग्राम स्मैक व 50 ग्राम चरस नजायज तथा 150 रू नगद व 1 अदद की-पैड मोबाईल फोन व 1 टीवीएस मोटर साईकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। बरामदगी के आधार पर विधिक कार्यवाही करते हुए थाना में मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्त को रिमाण्ड हेतु माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

पूछताछ में बताया अभियुक्त शराब व अन्य मादक प्रदार्थ का नशा करने का आदि है तथा अपने नशे के शौक पूरा करने के लिए गांजा, स्मैक आदि को थोक भाव में शान्ति पूरी जिला हल्द्वानी राज्य उत्तराखण्ड से खरीदकर कर उनकी पुडिया बनकर उन्हें हाईवे पर आने जाने वाले ट्रक व डेलापीर मण्डी सब्जी फल आदि का सामान लेकर आने वाले ट्रक चालक आदि जो नशे के शौकीन है उनको बेचता है।
गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक धनंन्जय कुमार पाण्डेय इज्जतनगर, उनि इन्द्रपाल सिंह, हेका तेजपाल, का विवेक धामा मौजूद थे।

– टीम न्यूज अपडेट यूपी

News Update Up
Author: News Update Up

Leave a Comment

READ MORE

READ MORE