बरेली यूपी। बरेली में द्रौपदी कन्या इंटर कॉलेज की 3 नाबालिग छात्राएं कॉलेज के बाद से लापता हो गईं। शुक्रवार दोपहर बाद कॉलेज से छुट्टी होने के बाद तीनों ट्रेन से निकलीं। बरेली पुलिस की चार टीमों ने लखनऊ में डेरा डाल रखा है। पुलिस का कहना है कि तीनों छात्राएं पीजीआई के पास एक होटल में चार घंटे तक रुकी हैं। रात में भी पुलिस बस अड्डों से लेकर रेलवे स्टेशन और होटलों की जांच कर छात्राओं की तलाश में जुटी थी। तीनों छात्राओं की उम्र 15 साल है। पुलिस का दावा है कि अभी पुलिस को सुराग मिले हैं तीनों अलग-अलग जगह एक साथ देखी गई हैं।
बरेली से ट्रेन से तीनों एक साथ गईं
यह तीनों छात्रा एक ही कॉलेज में पढ़ाई कर रही हैं। तीनों का सेक्शन भी एक ही। पुलिस का कहना है कि अन्य छात्राओं और कॉलेज की टीचर से पता चला कि तीनों में गहरी दोस्ती है। तीनों क्लास में एक साथ ही बैठतीं थीं। इनमें एक स्वालेनगर नवदिया की रहने वाली हैं। दूसरी छात्रा बाकरगंज और तीसरी अलखनाथ मंदिर के पास की रहने वाली हैं। हरिद्वार स्टेशन नहीं लखनऊ स्टेशन की फुटेज शुक्रवार सुबह तीनों साढ़े 7 बजे कॉलेज पहुंची, उसके बाद 1:30 बजे छुट्टी होने पर कॉलेज से निकलीं। लेकिन दोपहर तीन बजे तक भी घर नहीं पहुंची। जिसके बाद परिजनों ने तलाश करते हुए कॉलेज में जानकारी ली। जहां बताया गया कि तीनों कॉलेज से निकल गईं।
मामले की सूचना किला पुलिस को दी गई। जिसके बाद किला इंस्पेक्टर हरेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। सीओ सेकेंड संदीप सिंह भी पहुंचे। पहले पुलिस को स्टेशन के जो फोटो पता चले वह हरिद्वार के बताए गए। हरिद्वार में पुलिस टीम गई। लेकिन पुलिस को तीनों के बारे में लखनऊ में होना पता चला। इंस्पेक्टर किला हरेंद्र सिंह का कहना है कि होटल में जांच पड़ताल में यह पुष्टि हुई कि तीनों हरिद्वार नहीं बल्कि लखनऊ गईं।
देर रात तक पुलिस लखनऊ में तलाश में जुटी रही लखनऊ में पीजीआई के पास एक होटल है। इसी होटल के कमरा नंबर 302 में शनिवार सुबह आठ बजे के बाद तीनों की एंट्री हुई। जहां 12:30 बजे तीनों ने होटल छोड़ दिया। उसके बाद तीनों की तलाश की गई। लेकिन फुटेज में मदद नहीं मिली। रात तक पुलिस रेलवे स्टेशन और दूसरे स्थानों पर लखनऊ पुलिस के साथ मिलकर तलाश में जुटी थी। वहीं परिजन भी तीनों की बरामदगी का प्रयास कर रहे हैं।
मां के जेवर चोरी कर सराफ को बेचे पुलिस ने बताया कि इनमें से एक छात्रा जिसकी उम्र 15 साल है। छात्रा ने अपने मां के कानों के टॉप्स चोरी कर लिए। यह बात परिवार ने पुलिस को बताई। इसके बाद पुलिस ने अलग-अलग लोकेशन देखी। तीनों के मोबाइल फोन नहीं है। तीनों बरेली से ट्रेन से हरिद्वार पहुंची। जांच में आया कि किला सराफा बाजार में अरविंद कुमार को सोने के टॉप्स 8700 रुपए में बेचे हैं। इसके बदले पांच सौ के 17 नोट दिए गए, दो नोट 100 रुपए के दिए गए। पुलिस मान रही है कि तीनों घूमने के लिए गई हैं, हरिद्वार से दो ट्रेन दिल्ली और उत्तराखंड के निकली हैं। रेलवे पुलिस से भी मदद ली जा रही है।
स्कूल ड्रेस में नहीं हैं तीनों छात्राएं
पुलिस का कहना है कि अभी तक की जांच में आया कि तीनों घर से जाने के लिए 15 दिन से प्लानिंग कर रहीं थी। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखी। तहां तीनों ई रिक्शा से स्टेशन पहुंची। किराए के दस दस रुपए देने थे, लेकिन 100 रुपए में से बचे हुए भी नहीं लिए। पुलिस ने अलग-अलग लोगों से इस साक्ष्य जुटाए हैं। दोपहर 1.30 बजे कॉलेज से छुट्टी होने के बाद तीन बजे तक तीनों छात्राएं घर नहीं पहुंची। तीनों ने बरेली स्टेशन के पास ही ड्रेस चेंज की हैं।
– टीम न्यूज अपडेट यूपी