Bareilly news: बरेली रिज़र्व पुलिस लाइन में पुलिस स्मृति दिवस मनाया गया, बलिदानियों को दी श्रद्धांजलि

बरेली,यूपी। जिला बरेली में सोमवार को पुलिस स्मृति दिवस मनाया गया। इस अवसर पर बरेली रिज़र्व पुलिस लाइन में “जो पुलिसकर्मी अपने कर्तव्यों का निर्वाह करते हुए अपने प्राणों की आहुति देकर वीर गति को प्राप्त हुए ऐसे निडर, जाबाज़ पुलिसकर्मियों को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। इस दौरान बरेली अपर पुलिस महानिदेशक, पुलिस बरेली ज़ोन, महानिरीक्षक बरेली परिक्षेत्र, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टाटा नया पुलिस के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

21 अक्टूबर 1959 को लद्दाख के हॉट-स्प्रिंग के पास CRPF (केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल) की एक टुकड़ी भारत-तिब्बत सीमा पर नियमित गस्त के लिए निकली थी। उसी दौरान पहले से ही घात लगाकर बैठे चीनी सैनिकों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी । सीआरपीएफ के जवानों ने भी उस हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया लेकिन उस अचानक हुए हमले में सीआरपीएफ के 10 जवान शहीद हो गए तथा सात अन्य जवान घायल हो गए, उसी दिन से उन 10 वीर सीआरपीएफ जवानों की शहादत को याद करते हुए प्रत्येक वर्ष संपूर्ण भारतवर्ष में 21 अक्टूबर को पुलिस स्मृति दिवस के रूप में मनाया जाता है । प्रत्येक वर्ष ड्यूटी के दौरान अपनी जान गंवाने वाले और लद्दाख में शहीद हुए वीर पुलिसकर्मियों के बलिदान के सम्मान में प्रत्येक वर्ष 21 अक्टूबर को “पुलिस स्मृति दिवस” मनाया जाता है ।

आज बरेली में भी पुलिस के अधिकारियों द्वारा अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए प्राणों की आहुति देने वाले वीरगति प्राप्त सभी पुलिसकर्मियों को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।

– टीम न्यूज अपडेट यूपी

News Update Up
Author: News Update Up

Leave a Comment

READ MORE

READ MORE