Bareilly news: पुलिस ने 45 लाख की अवैध शराब की बरामद, 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

बरेली,यूपी। बरेली थाना फरीदपुर क्षेत्र में आबकारी टीम ने टोल प्लाजा के पास से एक ट्रक से 45 लाख की कई कंपनियों की ब्रांडिड अवैध शराब को बरामद किया गया है। आबकारी टीम ने बताया कि रूटीन चेकिंग के दौरान आबकारी और जीएसटी की टीम ने 45 लाख की अवैध शराब को बरामद किया है।

जिसमें कुल 750 पेटी शराब है। यह शराब दिल्ली से आसाम को जा रही थी। फरीदपुर टोल प्लाजा के पास चेकिंग टीम ने ट्रक को रोका तो ट्रक चालक देखकर फरार हो गया। जब ट्रक की तलाशी ली गई तो ट्रक से खल की बोरी में छिपी 45 लाख कीमत की शराब बरामद हुई । वहीं ट्रक से एक आधार कार्ड भी बरामद हुआ। आबकारी टीम ने फरीदपुर थाने पर 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। मुकदमा दर्ज होने वालों ट्रक चालक , शराब निर्माता , ट्रांसपोर्टर , परिचालक शामिल है।

जिला आबकारी अधिकारी विजय प्रताप सिंह ने बताया कि आबकारी टीम व राज्य कर सचल दल बरेली की संयुक्त टीम ने फरीदपुर टोल प्लाजा,बरेली पर चेकिंग के दौरान दिल्ली की ओर से आने वाले एक ट्रक वाहन संख्या MH 18 BA 7444 को रोका गया। तलाशी के दौरान ट्रक से खली की बोरियों के बीच से अवैध नकली विदेशी शराब ब्रांड नेवी क्लब ब्लू प्रीमियम ब्लेंडेड विस्की (फॉर सेल इन गोवा ओनली)की कुल 750 पेटी बरामद हुई,जिसमे 250 पेटी (180ml), 250 पेटी(375ml) और 250 पेटी(750ml)की बरामदगी हुई है। ट्रक दिल्ली से असम जा रहा था। ट्रक मालिक, ट्रक चालक ,ट्रांसपोर्टर व संबंधित के विरुद्ध थाना फरीदपुर में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कराया गया  है।

– टीम न्यूज अपडेट यूपी

News Update Up
Author: News Update Up

Leave a Comment

READ MORE

READ MORE