Newsupdateup:- जनता परेशान कब होगा समस्या निदान
बरेली। मोहल्ला बॉसमंडी अहमद अली तालाब लाल मस्जिद के पास बदहाल सड़क,टूटी फूटी नालियों और गन्दगी से लोग बेहाल है,सड़क पर गन्दा पानी जमा है,गंदगी में निकलना भी दुश्वार है,न ही सड़क बन रही है और न ही समस्याओं से मुक्ति मिल रही है,पास में ही लाल मस्जिद है आज जुमे के दिन नमाज़ियों और राहगीरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।इसी मलूकपुर नाला रोड़ से लेकर जसौली टक्कर की पुलिया की सड़क भी तक बन न पाई, गड्डो में उलझकर लोग गिर रहे है,साफ सफाई व्यवस्था भी चौपट है और कूड़ा सड़क पर नज़र आ रहा है।मोहल्ले के लोगों ने जनसेवा टीम के अध्यक्ष पम्मी ख़ाँ वारसी को अपनी परेशानियों को बताया,समाजसेवी पम्मी वारसी ने नगर निगम प्रशासन से क्षेत्रवासियों को समस्या से निजात दिलाने की मांग करते हुए कहा कि सड़क बनाने के लिये मंज़ूरी मिल चुकी है तो अब तक सड़क क्यों न बनाई जा रही है लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।