Newsupdateup :- संभल जा रहीं सपा की प्रवक्ता सुमैया राणा को पुलिस ने रोका, कार्यकर्ताओं ने किया हंगामासंभल हिंसा पर सियासी संग्राम जारी है। विपक्षी दल के नेता वहां जाने का प्रयास कर रहे हैं। पुलिस ने उन्हें हालात का हवाला देकर रोक रही है। मंगलवार को पुलिस ने सपा प्रवक्ता सुमैया राणा को आंवला में रोक दिया, जिससे हंगामा हो गया। मरहूम शायर मुनव्वर राणा की बेटी व सपा की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुमैया राणा को बरेली से संभल जाते समय मंगलवार को आंवला में रोक दिया गया। इसकी सूचना पर सपा कार्यकर्ता भी पहुंच गए। इस दौरान पुलिस और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। बाद में शाहबाद में जाने की बात कहने पर पुलिस ने उन्हें रामपुर जनपद की सीमा तक छोड़ा।
मंगलवार देर सपा पदाधिकारियों के बरेली से वाया आंवला होकर संभल जाने की सूचना पर एलआईयू व पुलिस महकमा सतर्क हो गया। रामनगर रोड स्थित पालिका चेयरमैन सैयद आबिद अली के रेस्टोरेंट पर सपा नेता सुमैया राणा के रुकने पर इंस्पेक्टर पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। उनको संभल के हालात की जानकारी देते हुए वहां न जाने की सलाह दी। जानकारी पर बड़ी संख्या में सपा कार्यकर्ता जुट गए। उन्होंने पुलिस पर भाजपा सरकार के इशारे पर काम करने का आरोप लगाया। नारेबाजी और हंगामे के बीच सुमैया राणा ने कहा कि वे संभल जाकर पीड़ितों के परिवार वालों से मिलना चाहती हैं। उन्होंने भाजपा सरकार पर भी आरोप लगाए। इस दौरान चेयरमैन सैयद आबिद अली, शाजिदा सबा, नदीम यार खां आदि मौजूद रहे।