Newsupdateup:- वार्षिक उत्सव ‘ प्रतिबिंब ’ में जीआरएम डोहरा के छात्रों ने बिखेरी प्रतिभा की अद्भुत छट
बरेली । श्री गुलाब राय मॉण्टेसरी स्कूल, डोहरा परिसर में पाँचवाँ वार्षिकोत्सव ‘प्रतिबिंब’ हर्ष एवं उल्लास के साथ संपन्न हुआ। छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
श्री गुलाबराय ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस की चेयरपर्सन ऊषारानी अग्रवाल, अध्यक्ष रवि अग्रवाल, प्रबंधक राजेश अग्रवाल ‘जौली’ युवा निदेशक त्रिजित अग्रवाल, जीआरएम नैनीताल मार्ग के प्रधानाचार्य रणवीर सिंह रावत एवं प्रधानाचार्य शील सक्सेना ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। प्रबंधक राजेश अग्रवाल ‘जौली’, निदेशक त्रिजित अग्रवाल एवं प्रधानाचार्य शील सक्सेना ने अतिथियों का पुष्पगुच्छ भेंट कर अभिनंदन किया। दीप स्तुति व गणेश वंदना से प्रारंभ हुए सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सबसे पहले विष्णु छात्रों द्वारा प्रस्तुत वाद्ययंत्रों की जुगलबंदी को दर्शकों ने खूब सराहा। कार्यक्रम में ज्यों-ज्यों कड़ियाँ जुड़ती गईं, कार्यक्रम का रोमांच एवं आकर्षण बढ़ता चला गया। कक्षा 4 के नन्हें-मुन्ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत ‘स्मार्ट फोन जुम्बी’ शिक्षाप्रद एवं उत्साहवर्धक रहा। कक्षा दो के विद्यार्थियों ने ‘बम बम भोले…’ गीत प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। भारत देश की विविधता में एकता को प्रदर्शित करते हुए अनेक क्षेत्रीय लोक नृत्यों का भी श्रोताओं ने आनंद लिया,जिनमें राजस्थान की लोक संस्कृति का प्रतिनिधित्व करता राजस्थानी गीत सबको अच्छा लगा, वहीं कक्षा सात के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत भाँगड़ा नृत्य भी दर्शकों के रोमांच को बढ़ाने वाला था। गुजरात की सांस्कृतिक छटा बिखेरता डांडिया नृत्य हो या महाराष्ट्र की संस्कृति को प्रर्दशित करता महाराष्ट्र का नृत्य को दर्शकों ने खूब सराहा। कक्षा 3 के छात्रों द्वारा प्रस्तुत छोटे-छोटे तमाशे नृत्य देख उपस्थित अतिथि आनंद विभोर हो गए। स्कूल की योग प्रशिक्षिका संगीत की धुनों से सुसज्जित योगास्टिक कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा । नृत्य की बात हो या संगीत की, छात्रों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियाँ दीं। सामूहिक गीत, कथक नृत्य, गुजराती नृत्य, पंजाबी नृत्य, क्षेत्रीय नृत्य की प्राचीन व नवीन विधाओं से समाँ बाँध दिया। श्री गुलाबराय ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के 76 वर्ष पूर्ण होने पर दृश्य-श्रव्य उपकरणों द्वारा जीआरएम की उपलब्धिपूर्ण व रोमांचक यात्रा को देखकर सभी अतिथि व गणमान्य अभिभूत हो उठे। विद्यालय की वार्षिक पत्रिका का विमोचन किया गया एवं उन छात्रों एवं अध्यापकों को पुरस्कृत किया गया, जिन्होंने बेहतरीन परीक्षा परिणाम देते हुए वर्ष 2023- 24 में 10वीं एवं 12वीं परीक्षा में जीआरएम स्कूल, डोहरा रोड परिसर का परचम लहराया। कक्षा 12 के सारांश सक्सेना को-21000, हर्षित मौर्य को 11000,प्रज्ञा शंखधार को-11000,अमित वर्मा को 11000 एवं दस की प्रतिष्ठा सिंह को 151000 छात्रवृत्ति व 11000 के नकद चेक सहित 162000 की धनराशि देकर पुरस्कृत किया गया।
शिक्षकवर्ग में अच्छा परीक्षा फल देने के लिए 23 अध्यापकों को नकद धनराशि देकर सम्मानित किया गया एवं सौ प्रतिशत उपस्थिति के लिए ज्योति सक्सेना व निक्की अग्रवाल को पुरस्कृत किया गया।
वर्ष पर्यन्त हुई अंतरसदनीय प्रतियोगताओं के आधार पर प्राप्त परिणाम के अनुसार सफ़ायर सदन ने वर्ष भर शानदार प्रदर्शन करते हुए ट्राॅफ़ी पर कब्जा ज़माया। फर्स्ट रनर अप की ट्राॅफी टोपाज़ सदन को मिली।
छात्रों को पुरस्कृत करते हुए प्रबंधक राजेश जौली ने अपने उद्बोधन में श्री गुलाब राय मॉण्टेसरी स्कूल की शैक्षिक उपलब्धियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में विगत कई वर्षों से प्रशंसनीय कार्य कर रहा है। इस विद्यालय को जो मान व गरिमा समाज में दिखाई देती है, वह हम सबके अथक प्रयासों का परिणाम है। हमारा समाज निरंतर इससे लाभान्वित होता रहा है एवं आगे भी होता रहेगा। उन्होंने अध्यापकों छात्रों को विगत वर्षों की उपलब्धियों को निरंतर बनाए रखने एवं उन्नति की तरफ ले जाने का संदेश दिया। विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रशंसा की। इससे पहले प्रधानाचार्य शील सक्सेना ने स्कूल की विगत वर्ष की उपलब्धियों से परिचित कराया एवं पुरस्कृत हुए छात्रों की प्रशंसा करते हुए उन्हें बधाइयाँ दीं।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों के सफल आयोजन में कौशल किशोर, विष्णु सागर, आदर्श सिंह, कल्पना द्विवेदी,दामिनी भट्ट खुशबू गंगवार ,स्वीटी रस्तोगी, अञ्जलि शर्मा व सभी शिक्षकों सहयोग रहा। कार्यक्रम के समग्र प्रभारी रजत भट्टाचार्य, सौरभ सक्सेना रहे । कार्यक्रम का संचालन रश्मि दुबे व ट्विंकल गुप्ता ने किया।