Newsupdateup:- गाँधी प्रतिमा पार्क में फाउन्टेन डीप का ढक्कन अब तक नही लगा
बरेली। चौकी चौराहा स्थित महात्मा गांधी जी पार्क है मुख्य द्वार के अंदर फाउन्टेन डीप है वह खुला पड़ा हुआ उस पर लगा दक्कन टूटा और काफी समय से यह खुला हुआ है,इनदिनों कांग्रेस पार्टी का अमरण अनशन प्रदर्शन भी चल रहा है लोगों की आवाजाही हो रही है,वैसे भी आएदिन पार्क में नेता यहाँ धरना प्रदर्शन और प्रोग्राम करते रहते है लेकिन पार्क की कमियां किसी को नज़र नही है,पार्क में सुबह सुबह लोग आते भी है,बच्चे भी आते है और डीप पर ढक्कन न होने के कारण वह खुला हुआ है,और डीप की गहराई भी काफी है यदि कोई व्यक्ति उसमे गिर गया तो हादसे का शिकार हो जाएगा,पार्क की देखरेख करने वाले ज़िम्मेदारो को पार्क के सौंदर्यकरण की ओर देखने की ज़रूरत है और कमियों को दूर करने की आवश्यकता है। जनसेवा टीम के अध्यक्ष पम्मी ख़ाँ वारसी ने पार्क में देखा मगर आज भी ढक्कन नही लगा है, पार्क की अव्यवस्थाओ को दूर करने के लिये नगर निगम प्रशासन से सौंदर्यकरण की मांग करते हुए डीप पर ढक्कन लगाया जाये।