25 हजार का इनामी कैदी
10 अक्टूबर को जेल से भगा था
बरेली,यूपी। सेंट्रल जेल से फरार 25 के इनामी बदमाश को पुलिस ने बीती रात पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया उसके पास से मोटरसाइकिल और अवैध हथियार भी बरामद हुआ।
फतेहगंज पूर्वी थाना क्षेत्र के गांव खनी नवादा निवासी हरपाल पुत्र तिलक राम को पुलिस ने बीती रात इज्जत नगर थाना क्षेत्र में अहलादपुर पुलिस चौकी के अदलखिया जंगल में मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया जबकि उसका साथी मौका देखकर फरार हो गया ज्ञात होकि हरपाल 10 अक्टूबर को सेंट्रल जेल से फरार हुआ था पुलिस ने उसे गिरफ्तार करने की कोशिश की और फिर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित कर दिया बीती रात पुलिस को सूचना मिली कि वह अदलखिया के जंगल में मोटरसाइकिल पर मौजूद है तब पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की तो उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी जवाबी फायरिंग में हरपाल के दाहिने पैर में गोली लगी तब पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया उसके पास से मोटरसाइकिल अवैध तमंचा व कारतूस बरामद हुआ हरपाल को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
– टीम न्यूज अपडेट यूपी