Bareilly news :- शौचालय के टैंक में गिरकर तीन साल के बच्चे की मौत हो गई

Newsupdateup :- खेलते समय निर्माणाधीन शौचालय के टैंक में गिरा तीन साल का मासूम, डूबने से मौतबरेली के सिरौली थाना क्षेत्र में रविवार को दर्दनाक हादसा हो गया। निर्माणाधीन शौचालय के टैंक में गिरकर तीन साल के बच्चे की मौत हो गई। बरेली के सिरौली थाना क्षेत्र के गांव अटा फुंदापुर के एक मकान में खेलते समय मासूम बच्ची निर्माणाधीन शौचालय के टैंक में गिर गया, जिसमें डूबने से बच्चे की मौत हो गई। खोजबीन के काफी समय बाद बच्चे का शव मिला। मासूम की मौत से परिवार में कोहराम मच गया।गांव निवासी सत्यप्रकाश के तीन बच्चों में तीन साल का आदित्य सबसे छोटा बेटा था। उनके घर में निर्माण कार्य चल रहा है। घर में ही शौचालय का टैंक बना है। इसमें पानी भरा हुआ है। टैंक के ऊपर स्लैब नहीं पड़ा था। बताते हैं कि सत्यप्रकाश का तीन साल का बेटा आदित्य घर में खेल रहा था। परिजन घरेलू काम में व्यस्त थे। आदित्य खेलते समय उस टैंक में गिर गया। टैंक में डूबने से उसकी मौत हो गई।

News Update Up
Author: News Update Up

Leave a Comment

READ MORE

READ MORE