Bareilly news: टिकैत ने आवारा पशुओं एवं नकली खाद के विरुद्ध जिलाधिकारी कार्यालय में सौंपा ज्ञापन

बरेली। भारतीय किसान यूनियन (टिकैत ) के जिला अध्यक्ष चौधरी सोमवीर सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने 21 अक्टूबर को हुई बैठक में किसानों की समस्याओं के संबंध में ज्ञापन जिलाधिकारी कार्यालय में सिटी मजिस्ट्रेट को दिया।

जिसमें छुट्टा पशुओं की पूरे प्रदेश में हो रही बड़ी समस्या को देखते हुए छुट्टा पशुओं द्वारा प्रतिदिन जान माल का नुकसान हो रहा है। वही इंसानों को आवारा पशु पटक-पटक कर जान से मार रहे हैं या हाथ पैर तोड़ डाल रहे हैं अपने खेत की किसान 24 घंटे रखवाली कर रहा है किसान का जीना दूभर हो गया है।

कुछ गन्ना किसानों का भुगतान अभी तक नहीं किया गया है बहेड़ी केसर चीनी मिल पर डेढ़ सौ करोड़ का किसानों का भुगतान बाकी है। ओसवाल चीनी मिल ने भी पेमेंट रोक रखा है। किसान की मृत्यु हो जाने के बाद वारिशन को उसका शस्त्र लाइसेंस करने का नियम सरल बनाया जाए जिसके लिए एक पारदर्शी योजना बनाकर मीडिया के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाए जंगली पशु आवारा, बंदरों जानवर आदि से सुरक्षा करने के लिए किसानों को सरल नीति बनाई जाए। बिजाई के समय किसान को डी ए पी और यूरिया खाद नहीं मिलती जिसका फायदा नकली खाद बेचने बालों को मिलता है ।

वृद्धा पेंशन 60 बर्ष से ऊपर के सभी वृद्धों को मिलना चाहिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि बहुत से किसानों को नहीं मिलती किसानों को सम्मान निधि मिलनी चाहिए । ज्ञापन देने वालों में सत्यपाल गंगवार , हाजी इकबाल अहमद एडवोकेट , चौधरी सुधीर बालियान, भूपराम वर्मा , गोवर्धन सिंह , चंद्रप्रकाश , विजय पाल सिंह सहित कई किसान उपस्थित थे।

– टीम न्यूज अपडेट यूपी

News Update Up
Author: News Update Up

Leave a Comment

READ MORE

READ MORE