Bareilly news :- कॉलेज में चलाया यातायात जागरूकता अभियान

Newsupdateup:- कॉलेज में चलाया यातायात जागरूकता अभियान

बरेली । यातायात निदेशालय उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में एंटी क्राइम एंटी करप्शन ट्रस्ट तथा यातायात पुलिस बरेली एसपी ट्रैफिक अकमल खान के निर्देश अनुसार बीआईयू कॉलेज आफ ह्यूमैनिटीज एंड जर्नलिज्म, कॉलेज में यातायात माह 2024 के अंतर्गत कॉलेज के छात्र छात्राओं को यातायात संबंधित नियमों के बारे में टी एस आई लखमी चंद, टी एस आई सतीश कुमार ने बताया , छात्र-छात्राओं को हेलमेट की उपयोगिता में जानकारी दी, प्रदेश अध्यक्ष बरेली जोन कमलजीत सिंह ने छात्र-छात्राओं को हेलमेट ना पहनने से जो शारीरिक नुकसान होता है जेसै व्यक्ति के मस्तिष्क को चोट पहुंचने पर, उसकी मौत हो सकती है, याददाश्त जा सकती है, लकवा मार सकता है, अपंग हो सकता है के बारे में विस्तार से बताया, कॉलेज के प्राचार्य डॉ अविनाश सिंह चौहान ने कॉलेज में इस‌ यातायात जागरूकता कार्यक्रम के लिए एंटी क्राइम एंटी करप्शन ट्रस्ट तथा यातायात पुलिस का आभार व्यक्त किया तथा कहा कि इस तरीके के कार्यक्रम समस्त स्कूल कॉलेजों में होने चाहिए, कार्यक्रम में यातायात पुलिस से टी एस आई लखमी चंद, टी एस आई सतीश कुमार, एंटी क्राइम एंटी करप्शन के कमलजीत सिंह, संजय शर्मा, सविता शर्मा, सुशील पॉल, कुमकुम शर्मा, राजीव कुमार, प्रवीन वारसी, कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर अवनीश कुमार, अतुल बाबू, शिव ओम शंखधर, श्वेता सिंह, मोनिका, शालिनी सिंह, चमन बाबू, प्रवीण, अभिषेक, आदि उपस्थित रहे।

News Update Up
Author: News Update Up

Leave a Comment

READ MORE

READ MORE