बरेली,यूपी। मंगलवार की सुबह दो मोटरसाइकिलो के बीच हुई आमने-सामने की टक्कर में एक मजदूर घायल हो गया दूसरी बाइक सवार दो युवकों को मामूली चोट आई घायल मजदूर को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा।
सुभाष नगर थाना क्षेत्र के गांव अंगूरी टांडा निवासी 25 वर्षीय निसार मियां पुत्र निषाद अली को आज सुबह घायल अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसके घर वालों ने बताया कि निसार मियां सुभाष नगर स्थित मजदूर के मजदूर अड्डे पर काम तलाशने के लिए मोटरसाइकिल पर घर से निकले थे लेकिन रास्ते में ही सिल्वर लॉ कॉलेज के सामने उनकी बाइक को सामने से आ रही दूसरी रॉन्ग साइड मोटरसाइकिल ने टक्कर मार दी जिससे दोनों मोटरसाइकिले जमीन पर गिर पड़े और निसार मियां घायल हो गये दूसरी मोटरसाइकिल पर सवार युवकों को मामूली चोट आई सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायल निसार मिया को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा।
– टीम न्यूज अपडेट यूपी