Newsupdateup :- देश और प्रदेश स्तर पर बेरोजगारी और भ्रष्टाचार है: ओमवीर यादव
बरेली। जिला एवं महानगर कांग्रेस कमेटी की संयुक्तसमीक्षा बैठक रोटरी भवन सभागार में अशफाक सकलैनी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जनाब तौकीर आलम ने संगठन की गतिविधियों की समीक्षा की, उन्होंने अपने अध्यक्षीय संबोधन में भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस के जमाने में एक सिर के बदले 10 सिर लाने का दावा करने वाली भाजपा सरकार को अब सांप सूंघ गया है। वह सिर्फ सांप्रदायिकता की राजनीति कर देश को बांटने का काम कर रही है, तौकीर आलम ने कहा कि इस बार 2027 के विधानसभा चुनाव से पूर्व कांग्रेस वार्ड और ब्लॉक स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक के संगठन को पूर्ण रूप से चुस्त और दुरुस्त कर देगी, यही हमारी जीत का आधार होगा…
महानगर अध्यक्ष अजय शुक्ला ने कहा कि महानगर कांग्रेस कमेटी आने वाले विधानसभा चुनाव से पहले अपने संगठन को पूरी तरह से सक्रिय करने के प्रयास में जुटी है। विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से पदाधिकारियों की सक्रियता परखने का काम भी हमने अपने स्तर से शुरू कर दिया है जल्द ही संगठन में नई ऊर्जा नजर आने लगेगी।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष प्रेम प्रकाश अग्रवाल ने कहा कि भाजपा एक धर्म विशेष के प्रति कार्रवाई करने के लिए पूरे देश में प्रसिद्ध हो रही है. उत्तर प्रदेश में लगातार पेपरलीक हो रहे हैं. भर्ती कैंसिल की जा रही है. मुख्यमंत्री इन विषयों पर क्यों नहीं बोल रहे हैं?
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी में महामंत्री ओमवीर सिंह यादव ने कहा देश और प्रदेश स्तर पर बेरोजगारी और भ्रष्टाचार है और स्थानीय स्तर पर नागरिक मूलभूत समस्याओं के लिए तरस रहे हैं…
पूर्व पार्षद महेश पंडित, महानगर प्रवक्ता एवं पीसीसी सदस्य कांग्रेस योगेश जौहरी, पार्षद सादिक अली अंसारी ,पार्षद जहीरूद्दीन उर्फ मुन्ना, वरिष्ठ कांग्रेसी अनिल देव शर्मा, महासचिव सुरेंद्र सोनकर, महासचिव सर्वत हुसैन हाशमी, उपाध्यक्ष मसूद अली पीरजादा, महासचिव फिरोज खान, महासचिव राजेश कुमार, महासचिव अफसार खान ,सचिव पप्पू सागर, हाजी जुबेर, राकेश मिश्रा , रफीक ठेकेदार, यासीन चौधरी, जीशान अली, नौशाद अली, मुस्ताक खान, प्रमुख कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे