बरेली,यूपी। मोटरसिकिल से जा रहे तीन लोगों को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, घायलों को अस्पताल लाते समय 1 की मौत हो गयी और दो घायलों का इलाज अभी जिला अस्पताल में किया जा रहा है।
उत्तर प्रदेश के जिला बरेली के मीरगंज थाना क्षेत्र के गाँव ठिरिया खुर्द निवासी 35 वर्षीय एवरन कुमार पुत्र परमेश्वरी दयाल की बीती रात मीरगंज पुल पर हुई सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। मृतक के घर वालों ने बताया कि एवरन कुमार अपने दो परिचितों के साथ कल शाम को रामपुर के मिलक स्थिति किसी परिचित से मिलने के लिए गया था जहां से रात में वापस घर लौटते समय मीरगंज पुल पर किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। जिससे तीनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए दुर्घटना के बाद सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने तीनों घायलों को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कर दिया।
जहां से एवरन कुमार की इलाज के लिए जिला अस्पताल लाते समय रास्ते में ही मौत हो गई दो अन्य घायलों को उनके घर वाले निजी अस्पताल ले गए मृतक तीन बच्चों का पिता था उसकी पत्नी का नाम सरस्वती देवी है पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
– टीम न्यूज अपडेट यूपी