बरेली । कोतवाली थाना क्षेत्र के चौपला बगिया स्थित शिव मंदिर का एक छोटा रास्ता बंद करने पर हंगामा खड़ा हो गया।एक तरफ गिहार बस्ती के लोग तो दूसरी तरफ मंदिर कमेटी के लोगों ने हंगामा किया। मामला थाना कोतवाली तक पहुंच गया। दोनों पक्षों ने अपनी अपनी बात कोतवाल को बताई।
मंदिर कमेटी के गोकुल सिंह का कहना है कि बगिया शिव मंदिर कमेटी के वह उपाध्यक्ष है और अजय चौहान अध्यक्ष हैं। बहुत पहले इस रास्ते पर गेट लगा हुआ था , जिसको गिहार बस्ती के लोग चुरा कर ले गए। वहीं गोकुल सिंह का कहना है कि इस रास्ते से लोग सामान को मंदिर से चोरी करके ले जाते थे , यह मंदिर का निजी रास्ता है जो अपने किसी कार्यों की वजह से खोल रखा था । आज उसे बंद किया गया तो गिहार बस्ती के लोग हंगामा कर रहे हैं। रास्ता मंदिर का निजी है।
वही गिहार बस्ती के पूर्व पार्षद अमित गिहार का कहना है कि उनके पूर्वजों से यह रास्ता चला आ रहा है। उनके यहां कोई भी वैवाहिक कार्यक्रम होता है तो इसी रास्ते से मंदिर में पहुंचकर पूजा करते हैं।सदियों से इसी रास्ते से मंदिर में जाकर पूजा करने की परंपरा चली आ रही है। उनका कहना है कि मंदिर कमेटी के जिला अध्यक्ष अजय चौहान और उपाध्यक्ष गोकुल सिंह तथा उनके सहयोगियों ने मंदिर के अंदर अवैध तरीके से पार्किंग स्टैंड खोल रखा है साथ ही उनका यह भी कहना है कि मंदिर के अंदर कुछ खुराफाती लड़के शाम के वक्त शराब पीते हैं। उन्होंने बताया कि उनको परेशान किया जा रहा है जबकि यह रास्ता सार्वजनिक है पहले 4 फीट का रास्ता था अब उस रास्ते को 2 फुट का कर दिया गया है। यह लोग हमारा रास्ता बंद करके मंदिर की जमीन में स्टैंड खोलना चाहते हैं, ताकि यह अवैध तरीके से धन अर्जित कर सके। कहा कि गिहार बस्ती के लोगों की संख्या कम है इसलिए यह खुराफाती लोग उनकी बहन बेटियों से भी अभद्र टिप्पणी करते रहते हैं।
दोनों पक्षों ने थाना कोतवाली में पहुंचकर शिकायत की है वहीं अब गिहार बस्ती के लोग पुलिस व प्रशासन के उच्च अधिकारियों से शिकायत कर न्याय पाने की बात कर रहे हैं।
– टीम न्यूज अपडेट यूपी