Bareilly news: उर्से-ए-शाहदाना वली की 4 अक्टूबर से होगी शुरुआत

101 गरीब बच्चों को कंप्यूटर का कोर्स, 
50 गरीब लोगों के आँख का मोतियाबिंद ऑपरेशन फ्री

बरेली । शहर ए कुतुब हज़रात शाहदाना वली का सात रोज़ उर्स,4 अक्टूबर से शुरू हो रहा है। मंगलवार को दरगाह परिसर में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया कार्यक्रम के संबंध में दरगाह के मुतवल्ली अब्दुल वाजिद नूरी ने आयोजन की जानकारी देते हुए बताया 4 अक्टूबर को परचम कुशाई से होगा उर्स ए शाहदाना वली का आगाज़ परचम का जुलूस लाल मस्जिद हाजी अजर बेग के निवास से चलेगा जो दरगाह आला हज़रात पर सलाम पेश करके बिहारीपुर नॉवल्टी चौराहा कुमार टॉकीज आजम नगर साहू गोपीनाथ शाहमतगंज होता हुआ दरगाह शाहदाना वली पहुंचेगा,जहा दरगाह आला हजरत के सज्जाद नशीन अल्लम मुफ़्ती अहसान रज़ा कादरी करेंगे परचम कुशाई की रस्म अदा कर दरगाह पर चादर व गुल पोशी की जाएगी। बाद नमाज़े ईशा रात 9 बजे से मुशायरे की मेफिल सजेगी जिस की सरपरस्ती जा नाशीने तहसीने मिलत अली जनाब सूफी रिज़वान रजा खा करेंगे।

5 को मेहबूब साबरी व मरहूम अब्दुल करीम के निवास चक चुंगी से जुलूस ए गागर चलेगा जो अपने कदमी रास्तो से होता हुआ दरगाह पहुंचेगा जिस की कयादत सूफी रिजवान रजा खां करेंगे निगरानी अब्दुल वाज़िद खा नूरी बाब्बू मिया करेंगे। रात 9:00 बजे से नातो मन्क़बात की महफिल होगी 1:40 पर हुज़ूर मुफ़्ती ए आज़म में हिन्द का कुल शरीफ होगा , 6,को बाद नमाज़े ईशा रात 9 बजे से महफिले समा 7,को ठिरिया निजामत खा से चादरों का जुलूस चलेगा जो अपने परंपरागत रास्ते से होता हुआ दरगाह पहुंचेगा। रात 9:00 बजे महफिल समा होगी ,8 अक्टूबर बाद नमाजे असर शाम 5:30 बजे कुतुब ए बरेली हज़रात सरकार शाहदाना वली का कुल शरीफ होगा रात 9:00 बजे से महफिले समा।

9, के बाद नमाजे असर शाम 5:30 बजे हजरत केले शाह बाबा का कुल शरीफ होगा रात में महफ़िले समा,10 अक्टूबर को सुबह 10:30 बजे सय्यद बाबा का कुल शरीफ होगा इसी के साथ सात रोज़ उर्स का समापन होगा।

मीडिया प्रभारी वसी अहमद वारसी ने बताया दरगाह शाहदाना वली की जानिब से जैन कंप्यूटर पर 101 गरीब बच्चों को कंप्यूटर कोर्स कराया जाएगा फ्री 50 गरीब लोगों के आँख का मोतियाबिंद का ऑपरेशन कराया जाएगा फ्री 6 गरीब बच्चियों की शादी कराई जाएगी उर्स के मुबारक मौके पर इस की घोषणा की जाएगी उर्स की सारी तैयारियां पूरी हो चुकी है बस नगर निगम की सफाई व्यवस्था दुरुस्त नहीं है जगह-जगह गन्दगी है इससे आने वाले जायरीनों को दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है और साथ ही साथ सबसे बड़ी दिकत बन्दरो से दरगह पर रहने वाले और जयरत को आने वाले लोगो को बड़ा खतरा लाज़िम है जिस के बचाव लिए नगर निगम से खुसूसी अपील की गई है।

प्रोग्राम में मुख्य रूप से वसी अहमद,युसूफ इब्राहिम,गफूर पहलवान,मिर्ज़ा शाहब बेग,अब्दुल सलाम नूरी,शब्बू कुरैशी महबूब साबरी,शीरोज सैफ,क़ुरैशी,शान खा,सईद खा,शफी खा,मुकर्रम बेग,इरफान गोसी,जावेद खा,गुल्लन खा,गुफरान दान,अकरम दान,भूरा सबरी,जावेद खा,हाफिज खा,आदि सहित बड़ी तादात में लोग मौजूद रहे।

– टीम न्यूज अपडेट यूपी

News Update Up
Author: News Update Up

Leave a Comment

READ MORE

READ MORE