Newsupdateup :- वीरांगना झलकारी बाई कोली जन्मोत्सव पर छात्र – छात्राओं को किया सम्मानित
बरेली । किला क्षेत्र में एक होटल में अखिल भारतीय युवा कोरी, कोली समाज की ओर से वीरांगना झलकारी बाई कोली जन्मोत्सव व छात्र-छात्रा प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया और इस कार्यक्रम में आज सांसद छत्रपाल गंगवार , झारखंड के राज्यपाल की सुपुत्री श्रुति गंगवार, मंत्री अरुण कुमार के भाई एडवोकेट अनिल सक्सेना और दिल्ली से आए संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष इंजीनियर खेमचंद कोली उपस्थित रहे सभी ने छात्र-छात्राओं का उत्साह वर्धन किया और संगठन की ओर से जिले के अध्यक्ष नेत्रपाल कली ने सांसद मंत्री व विधायक को मांग पत्र सोपा जिसमें शहर में झलकारी बाई को भी की मूर्ति स्थापित करने के लिए और समाज से किसी को एमएलसी नामित करने के लिए मांग पत्र प्रस्तुत किया जिसके लिए सांसद, विधायक और श्रुति गंगवार ने आश्वासन दिया कि यह मांग पूरी करने का प्रयास करेंगे। कार्यक्रम का संचालन रामानंद कोली ने किया। इस कार्यक्रम में रामकुमार कोली, वाई बी नीरज , रामानंद कोली, सुनील कुमार कोली ,अशोक कुमार कोली ,आदि उपस्थित रहे।