बरेली,यूपी। महिला की देवरों ने की पिटाई जिससे महिला बीमार पड़ गयी। अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहाँ पर उसकी हालत बिगड़े के कारण मौत हो गयी। महिला के पति ने देवरों (अपने भाइयों) पर हत्या का आरोप लगाया और पुलिस से शिकायत की जिसमें पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जांच जारी है।
बारादरी थाना क्षेत्र के मोहल्ला गंगापुर नाग पंचमी मेला ग्राउंड निवासी चंद्र प्रकाश की 40 वर्षीय पत्नी डौली की बीती रात जिला अस्पताल में मौत हो गई मृतका के पति ने बताया कि उसके छोटे भाई वीरू और और विनोद अक्सर उससे झगड़ा करते थे रविवार के दिन भी वह शराब के नशे में झगड़ा कर रहे थे उसकी पत्नी डौली ने जब उन्हें रोकने की कोशिश की तो उन्होंने उसके साथ मारपीट की जिससे डॉली की हालत बिगड़ गई वह इलाज के लिए डॉली को जिला अस्पताल लाया जहां बीती रात उसकी मौत हो गई वह शव को अपने घर ले जाकर अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहा था इसी दौरान डॉली की मां जागेश्वरी देवी ने देवर उमेश, वीरू और विनोद पर हत्या का आरोप लगाया और पुलिस को सूचना दी सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी मृतका दो बेटों की मां थी।
– टीम न्यूज अपडेट यूपी