Bareilly news: 22 अगस्त से युवक हरिशंकर लापता, बहन कर रही तलाश

"22 अगस्त को सिटी सब्जी मंडी से हुआ था लापता 
लापता भाई की तलाश में भटक रही बहन"

बरेली,यूपी। थाना किला क्षेत्र की सिटी सब्जी मंडी से युवक लापता हो गया युवक की बहन ने सभी जगह तलाश की मगर भाई का कुछ पता नहीं चल सका।
थाना किला क्षेत्र के मलूकपुर पूर्व हाजी जी की टाल निवासी लापता युवक हरिशंकर की बहन सुनीता ने बताया उसका भाई 35 वर्षीय हरिशंकर पुत्र हेमराज 10 साल से उसके पास रह रहा था।

तकरीवन, एक महीने पहले 22 अगस्त को सुबह 11 बजे किला क्षेत्र की सब्जी मंडी से हरिशंकर सब्जी लेने गया था वही से अब तक गुमशुदा है। बहन ने सभी जगह तलाश की लेकिन हरिशंकर का कोई पता नहीं लगा। पाँच सितंबर को थाना किला में गुमशुदगी दर्ज कराई थी । बहन सुनीता का कहना है कि किसी व्यक्ति को हरिशंकर की जानकारी मिलती है तो उक्त पते पर जानकारी दे।

– टीम न्यूज अपडेट यूपी

News Update Up
Author: News Update Up

Leave a Comment

READ MORE

READ MORE