बरेली। बहन के घर दावत में जा रहे मोटरसाइकिल सवारों को कैंटर ने टक्कर मार दी दोनों युवक गम्भीर रूप से घायल हो गए , परिवार वालों ने घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया इलाज के दौरान एक की मौत हो गई।
परिजनों ने बताया कि फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र के गांव मीरापुर निवासी निखिल दीक्षित 22 वर्षीय पुत्र राजेश दीक्षित आर्मी की तैयारी कर रहा था साथ में उसका तहेरा भाई 40 वर्षीय शिवम दिक्षित पुत्र आदेश दीक्षित दोनों सोमवार को मोटरसाइकिल से पीलीभीत के गांव लोका में बहन अंशी के घर बच्चे के नामकरण में शामिल होने जा रहे थे और निखिल दीक्षित के भाई राजा की शादी 16 को नवंबर को है उसकी शादी का कार्ड भी बहन अंशी को देना था रास्ता में जाते समय रिठौरा रोड पर राजश्री कालेज के पास कैंटर ने टक्कर मार दी निखिल दीक्षित और शिवम दिक्षित दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया मंगलवार की शाम को इलाज दौरान निखिल दीक्षित की मौत हो गई मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम को भेजा।
– टीम न्यूज अपडेट यूपी