बरेली। थाना सुभाष नगर क्षेत्र के चौपला चौराहा के पास मोबाइल चोरी के शक में युवक की पानी में गिरकर पिटाई की। बुधवार दोपहर को मोबाइल चोरी के शक में एक युवक ने दूसरे युवक को जमकर पीटा। पुलिस लाइन से 100 मीटर की दूरी पर चौपला पर दोनों युवकों ने सरेआम मारपीट होती रही। लात घूंसे चलने के साथ ईंट से भी वार किए गए। बारिश के दौरान एक दोनों युवक एक दूसरे के साथ मारपीट करते रहे और भीड़ तमाशबीन बनी रही। करीब 20 मिनट तक सरेआम जमीन पर गुत्थमगुत्था हुई।
बरेली के सुभाषनगर क्षेत्र में राजा गैस सिलेंडर सप्लाई करता है। जहां चौपला पर रहने वाले एक युवक ने मोबाइल चोरी का आरोप लगाया। इसी बात पर दोनों में कहासुनी हो गई। जहां देखते ही देखते मारपीट हो गई। पहले एक दूसरे के बीच मारपीट हुई। फिर एक ने दूसरे को जमीन पर गिरा लिया, जहां गला दबाने का प्रयास किया। ईंट उठाकर मारने का प्रयास किया गया। कभी एक पुलिस बुलाने के लिए कहता, तो कभी दूसरा थाने चलने की बात करता।
– टीम न्यूज अपडेट यूपी