” फ्लाईओवर के नीचे अँधेरा ही अँधेरा
शिकायत के बाद भी अधिकारी
नहीं लेते कोई संज्ञान “
बरेली,यूपी। बरेली के कुतुबखाना इलाके में दीप जलाकर विरोध प्रदर्शन किया गया। फ्लाईओवर के नीचे की लाइट खराब चारों ओर अंधेरा ही अंधेरा। एक सप्ताह से व्यापारी स्मार्ट सिटी के अधिकारियों से कर रहे हैं शिकायत परंतु कोई सुनवाई नहीं।
व्यापारियों का कहना है अंधेरे की वजह से कोई दुकान कटी तो उसकी जिम्मेदारी स्मार्ट सिटी के अधिकारियों की होगी। दुकान बंद होने के बाद राहगीरों को अंधेरे की वजह से बहुत दिक्कत हो रही है। जहां दीपावली पर स्मार्ट सिटी बरेली जगमगा रहा है वहां कुतुबखाना की मार्केट में अंधेरा है। व्यापारियों की मांग है कि लाइट तुरंत ठीक कराई जाएं और झुमका बाजार में फ्लाई ओवर के नीचे झुमके डिजाइन की लाइट पिलर और खंबो पर लगाई जाएं।
हमारे बाजार में देश-विदेश से लोग खरीदारी करने आते हैं। बाजार सुंदर होगा तो व्यापार बढ़ेगा और सरकार को जीएसटी का लाभ मिलेगा विरोध करने वालों में समाजसेवी नदीम शमसी व्यापारी नेता दीपक अग्रवाल विक्की सिंह अजय बाबा अजय पाव श्याम बाबू नवनीत सिंह नावेद खान कार्तिक गुप्ता जितेंद्र कुमार शोएब शमसी राजू वर्मा नदीम जुबैर शमसी आदि।
– टीम न्यूज अपडेट यूपी