बरेली की बेटी नित्या ने दसवीं कक्षा मे 93.60% अंक लाकर किया नाम रोशन

बरेली । हार्टमन कॉलेज मे पढ़ने वाली हंसनगर निवासी नित्या मिश्रा ने दसवीं कक्षा मे 93.60% अंक लाकर अपने शहर , कॉलेज और अपने घर वालो का नाम रोशन किया है, नित्या ने अपनी कड़ी मेहनत और अच्छी शिक्षा से दसवीं कक्षा मे 93.60% अंक लाकर अपनी काबलियत को दिखाया है जब हमने नित्या से बात की तो नित्या का साफ कहना है मेरी सफलता के पीछे मेरे परिवार वालो का साथ और उनके दिये हुए संस्कार है और साथ ही साथ नित्या का कहना है की मेरे स्कूल टीचर और मेरे सहयोगियों का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा है कॉलेज द्वारा दी जाने वाली उच्च शिक्षा और मेरे परिवार वालो के प्यार और साथ से आज मै इस सफलता तक पहुंची हु नित्या का यह भी कहना है की आगे आने वाले समय मे मुझे और कड़ी मेहनत करनी है और आने वाली कक्षाओ मे और भी अच्छे अंक लाकर अपने सपनो को पूरा करना है, जब हमने नित्या से जानना चाहा की वो अपनी पढ़ाई कर किस मुकाम तक जाना चाहती है तो नित्या का साफ कहना था की में अपनी शिक्षा के आधार पर इंजीनियर या डॉक्टर बनना चाहती हु और मै अपना सपना जल्द पूरा करूंगी जिसके लिए मुझे मेरे शिक्षकों का साथ और मेरे परिवार वालो का प्यार चाहिए जिसके चलते मै अपने मुकाम तक पहुँचूँगी, जब हमने नित्या के घर वालो से जानना चाहा की आपकी बेटी इतने अच्छे अंक लाकर पास हुई है तो क्या आपने भी अपनी बेटी के भविष्य के लिए कुछ सोचा है, तो नित्या के पिता मनोज मिश्रा, और माँ मनीषा शर्मा का कहना है मेरी बेटी अच्छी शिक्षा के चलते अपने अच्छे मुकाम की ओर जा रही है अब जो मेरी बेटी चाहती है हम उसी मे खुश है बस हम यही कामना करते है की जल्द हमारी बेटी अपनी शिक्षा को पूरा कर अपने मुकाम पर पहुचे और अपने शहर बरेली , अपने माता पिता और अपने कॉलेज का नाम दुनिया मे रोशन करे हम अपनी बेटी ले लिए यही कामना करते है।

– टीम न्यूज अपडेट यूपी

News Update Up
Author: News Update Up

Leave a Comment

READ MORE

READ MORE