बिजनौर,यूपी। उत्तरप्रदेश के बिजनौर में एक बिखरी ने भीख न देने पर एक व्यक्ति को चाक़ू मार दिया। घायल युवक को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने भिखरी को गिरफ्तार कर लिया है।
बिजनौर के नई बस्ती में यह घटना हुई जहाँ भीख न मिलने पर एक भिखारी अपना आपा खो बैठा और गुस्से में व्यक्ति को चाकू घोंप दिया। इस घटना में नईम (45) पुत्र रईस ने भीख देने से मना कर दिया। इसके बाद वह नईम के पड़ोस वाले घर में भिख मांगने चला गया, उस घर में भी महिला ने भीख नहीं दी। इस पर भिखारी महिला से भीख देने के लिए जबरदस्ती करने लगा। दोनों में बहस हुई तो नईम भी पहुंच गया। नईम ने भिखारी को डांट दिया, जिस पर भिखारी आपा खो बैठा औरर गाली गलौज करने लगा। गाली देने से मना करने पर जेब से चाकू निकालकर नईम के पेट में मार दिया। आस पास के लोग जमा हो गए। घायल नईम को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
उधर भिखारी की शिनाख्त नसीर अहमद पुत्र गुलाम मौहम्मद निवासी बसी थाना किरतपुर के रुप में हुई। पुलिस ने आरोपी भिखारी को हिरासत में ले लिया है। जिसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।
– टीम न्यूज अपडेट यूपी