भारतीय किसान यूनियन ने रास्ते को लेकर किया कलेक्ट्रेट का घेराब

बरेली,यूपी। उत्तर प्रदेश के बरेली में भारतीय किसान यूनियन (महात्मा टिकैत) के कार्यकर्ताओं ने जिला अधिकारी को संबोधित दिए ज्ञापन के माध्यम से बताया कि वह पिछले 70 सालों से एक ही रास्ते से निकल रहे हैं। निजी स्वार्थ के लिए पार्षद ने दूसरा रास्ता पास कर दिया है।जिससे ग्रामीणों का कोई भला नहीं होगा , केवल पार्षद का ही भला होगा। किसी को लेकर किसान धरने पर बैठे हुए हैं और पुराने रास्ते को चालू करने की मांग कर रहे हैं।

ज्ञापन के माध्यम से किसान संगठन के कार्यकर्ताओं ने बताया कि वह 12 सितंबर से धरने पर बैठे हुए हैं। हम सब लोग वार्ड नंबर 37 परसा खेड़ा बंजरिया उर्फ गरगईया गोकिलपुर , ललपुरा व पारसखेड़ा गौटिया के निवासी है क्षेत्र के सभासद सुखदीप कश्यप ने अपने निजी स्वार्थ के लिए दूसरा रास्ता नगर निगम से पास कर लिया है। इस रास्ते से केवल उन्हीं को लाभ होगा। पहली बात तो यह रास्ता बहुत लंबा है घुमावदार है , जहां से इस रास्ते को निकाला जा रहा है वहां पर जंगल होकर गुजरेगा, रात्रि में महिलाओं के साथ कोई भी घटना घटित हो सकती है।

साथ ही आगे नदी का पानी आ जाता है। इसलिए रास्ता ग्रामीणों के लिए ठीक नहीं होगा। उन्होंने बताया कि पुराने रास्ते को बनाने के लिए केवल एक ही व्यक्ति की जमीन को अधिग्रहित करना पड़ेगा। छोटा रास्ता है खड़ंजा भी पड़ा हुआ है और डांमर रोड भी है। थोड़ा सा रास्ता बनाने की आवश्यकता है। इसलिए किसानों ने पुराने रास्ते को ही बनाए जाने की मांग की है।

धरना में दुर्गेश मौर्य ,सोनम गंगवार, माया , उर्मिला , रामवेटी, शयमा, उर्मिला देवी , गुलाब देवी , लक्ष्मी , सीमा , लज्जावती , सावित्री , शाने आलम , जसपाल सिंह इंतकाब अली , शादाब अली , राशिद हुसैन, वीरपाल सागर , रहीम शाह, अवध गंगवार,जयपाल सिंह फौजी आदि मौजूद थे।

– टीम न्यूज अपडेट यूपी

News Update Up
Author: News Update Up

Leave a Comment

READ MORE

READ MORE