भीम आर्मी ने परिजनों को 25 लाख का मुआवजा,आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की

शीशगढ़,यूपी। बरेली के शीशगढ़ के सनसनीखेज दलित युवक सूरज की ऑनर किलिंग के मामले में भीम आर्मी एवं आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के पदाधिकारी पीड़ित के घर मिलने पहुंचे। भीम आर्मी के मंडल अध्यक्ष विकास बाबू एडवोकेट ने बताया मृतक सूरज जाटव के परिवार और भीम आर्मी ने पुलिस प्रशासन के सामने चार सूत्रीय मांग रखी है जिसमे पहली मांग है तीन दिनों के अंदर सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए दूसरी मांग सूरज जाटव की उम्र 20 वर्ष थी इसीलिए परिवार को 25 लाख मुआवजा दिलाया जाए तीसरी मांग परिवार के पास रहने के लिए पर्याप्त जगह नही है इसीलिए पीड़ित परिवार को प्रशासन द्वारा आवासीय पट्टा कराया जाए चौथी मांग पीड़ित परिवार को सुरक्षा मुहैया कराया जाए।

थाना प्रभारी शीशगढ़, सीओ बहेड़ी और तहसीलदार बहेड़ी ने सभी मांगों को जल्द से जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया है। भीम आर्मी ने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का आश्वाशन दिया और यदि सभी मांगे पूरी नही होती है तो भीम आर्मी और दलित समाज के सभी लोग जनपद मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन कर बड़ा आंदोलन करने को मजबूर होंगे। इस दौरान आजाद समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष दुर्वेश अली, पूर्व प्रत्याशी बिथरी विधानसभा तौफीक प्रधान, जिला उपाध्यक्ष देवेंद्र सागर, प्रेम बौद्ध, करन वाल्मीकि व पीड़ित परिवार व ग्राम वासी मौजूद रहे।

– टीम न्यूज अपडेट यूपी

News Update Up
Author: News Update Up

Leave a Comment

READ MORE

READ MORE