लखनऊ,यूपी। उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक ईमारत गिर जाने से हुए भीषण हादसे में 4 लोगों की मौत हो गयी और 17 लोग घायल हो गए। यह हादसा ट्रांसपोर्ट नगर में शनिवार शाम 5 बजे के आस-पास हुआ। इस हादसे में 17 घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस कमिश्नर के द्वारा इस हादसे में मरने वालों की संख्या अभी 4 बताई जा रही है। मरने वालों में से दो नाम पंकज और धीरज है। इस घटना के बाद सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने स्थानीय लोगों के साथ राहत बचाओ कार्य शुरू कर दिया।
जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने बताया कि मौके पर एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन कर रही हैं. 12 से 13 लोगों को बाहर निकाला गया है. इसके अलावा अभी अंदर कई लोग फंसे हुए हैं रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्रांसपोर्ट नगर लखनऊ में बिल्डिंग गिरने से हुए हादसे का संज्ञान लिया. मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों, SDRF और NDRF की टीमों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने और घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है।
इस हादसे पर रक्षा मंत्री और लखनऊ सांसद राजनाथ सिंह ने दुख जताया है. बीजेपी सांसद राजनाथ सिंह ने एक्स पर लिखा-“लखनऊ में एक भवन के गिरने से हुई दुर्घटना का समाचार अत्यंत पीड़ादायक है. मैंने लखनऊ के जिलाधिकारी से फ़ोन पर बातचीत करके घटनास्थल पर हालात की जानकारी प्राप्त की है. स्थानीय प्रशासन मौक़े पर राहत एवं बचाव कार्य कर रहा है और पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा है.” डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने इस हादसे पर एक्स पर लिखा-“लखनऊ के ट्रांसपोर्ट नगर में तीन मंजिला इमारत के गिरने से हुए हादसे की दुःखद सूचना प्राप्त हुई है. ईश्वर से प्रार्थना है कि हादसे में घायलों को जल्द से जल्द स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें और दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें. प्रदेश सरकार ने जिला प्रशासनिक अधिकारियों को त्वरित गति से बचाव एवं राहत कार्य करने के निर्देश दिए हैं.ॐ शांति:”
इस हादसे में एक ट्रक भी चपेट में आया है और बिल्डिंग के मलबे में ट्रक भी दब गया है. इस हादसे के बाद रेस्क्यू कर रही टीम ने अब तक 13 लोगों को बिल्डिंग से निकाल लिया है. इस हादसे के बाद 8 एम्बुलेंस मौके पर हैं और आवश्यकता पड़ने पर अतिरिक्त एम्बुलेंस के लिए बोला गया है. हादसे में घायलों को लोक बंधु अस्पताल ले जाया गया है।
– टीम न्यूज अपडेट यूपी