बरेली,यूपी। दिवाली से पहले ही उत्तर प्रदेश को बड़ी सौगात मिली है। राष्ट्रीय राजमार्ग-530B ( पैकेज 4 ) के बरेली-बदायूं खंड के फोर लेन निर्माण को केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गड़करी ने मंजूरी दे दी है। इसको बनाने में 1527 करोड़ रुपये की लागत आएगी। जिसकी मंजूरी भी दे दी गयी है। केंद्र सरकार के इस फैसले से यूपी सीएम योगी ने ख़ुशी जताई है। इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धंन्यवाद किया है।
बरेली से बदायूं तक हाईवे बनने के बाद लाखों लोगों को इसका फायदा मिलेगा और इन दोनों शहरों की बीच अच्छी कनेक्टिविटी हो जाएग। जिससे दोनों शहरों में आवाजाही आसान और पहले से कम समय में हो सकेगी। केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी ने इस बारे में जानकारी देते हुए एक्स पर लिखा- ‘उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय राजमार्ग-530B (पैकेज-4) के बरेली-बदायूं खंड के 4-लेन निर्माण के लिए 1527 करोड़ रुपए की लागत के साथ स्वीकृति दी गई है।
बरेली और बदायूं के बीच 4 लेन हाईवे को मंजूरी
यह परियोजना बरेली और बदायूं के बीच यात्रियों की आवाजाही को सुविधाजनक बनाएगी और इन दोनों शहरों के बीच यात्रा के समय को कम करेगी। इसके अलावा यह परियोजना बरेली और पवित्र धाम मथुरा के बीच कनेक्टिविटी को बढ़ाएगी और पूरे क्षेत्र की आर्थिक वृद्धि और शाश्वत विकास को बढ़ावा देगी।’
– टीम न्यूज अपडेट यूपी