Bigg Boss 18 भविष्य देख सलमान खान लगाएंगे खिलाड़ियों की क्लास, आया नया ट्विस्ट

News Update UP Bollywood:-सलमान खान का होस्ट किए जाने वाला शो बिग बॉस 18 का प्रोमो जारी कर दिया गया है. मेकर्स का दावा है कि इस बार टाइम ट्रैवल के जरिए कंटेस्टेंट की खूब क्लास … अपनी कुर्सी की पेटी बांध लीजिए, क्योंकि फिर से विवादों, झगड़ों-गाली गलौच का का भंडार कहा जाने वाला शो वापसी कर रहा है. इस बार इसके तेवर और भी ज्यादा  उग्र दिख रहे हैं. और भी ज्यादा दमदार होने के संकेत दिए जा रहे हैं. जी हां, कॉन्ट्रोवर्सी लवर्स का फेवरेट शो, रिएलिटी शोज का बाप बिग बॉस का स… 18 जल्द ही शुरू होने जा रहा है. इसका पहला प्रोमो भी रिलीज कर दिया गया है …..

बिग बॉस में होगा टाइम ट्रैवल

टेलीविजन की दुनिया का हाइएस्ट टीआरपी गेनर शो बिग बॉस का प्रोमो कलर्स के पेज पर जारी किया गया. इसका प्रोमो देखकर ही फैंस .की सांसे थम गई हैं. वो अपने एक्साइटमेंट को रोक नहीं पा रहे हैं. अब थीम ही मेकर्स ने ऐसी सोची है. ….        यह भी पढ़ो

News Update Up
Author: News Update Up

Leave a Comment

READ MORE

READ MORE