बरेली। बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र की रामगंगा नगर कॉलोनी निवासी 20 वर्षीय अनुराग गुप्ता पुत्र राजेश कुमार गुप्ता को कल शाम जिला अस्पताल लेकर पहुंचे डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। जिला अस्पताल में मौजूद मृतक के घर वालों ने बताया कि अनुराग गुप्ता फिनिक्स मॉल काम करता है। भुता की रहने वाली युवती भी फिनिक्स मॉल में ब्यूटी पार्लर में काम करती है। शाम को फिनिक्स मॉल से युवती को उसके भुता स्थित निवास पर छोड़ने के लिए मोटरसाइकिल से गया था जहां से वापस अपने घर लौटते समय रास्ते में ही नवदिया झादा चौराहा पर तेजी से आ रहे एक ट्रक ने उसे टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया दुर्घटना के बाद टक्कर मारने वाला ट्रक फरार हो गया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया जहां रास्ते में ही उसकी मौत के बाद अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। अनुराग की मां विद्या देवी दो भाई, एक बहन है परिवार में सभी का रो रो कर बुरा हाल है पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेजा।
– टीम न्यूज अपडेट यूपी