बरेली। लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सभी पार्टियों अपने दमखम को लगा रहीं हैं,वहीं भारतीय जनता पार्टी के बरेली लोकसभा प्रत्याशी छत्रपाल गंगवार के समर्थन में भाजपाइयों ने रैली निकाली। रैली की शुरुआत भारत माता की जय के नारों से हुई और अबकी बार 400 पर लिखी तख्तियां लेकर बीजेपी समर्थक सड़कों पर उतरे और भाजपा प्रत्याशी छत्रपाल गंगवार को वोट देने की अपील की। यह रोड शो बरेली के किला से प्रारंभ हुआ और कुतुबखाना, शिवाजी मार्ग ,मठ की चौकी, साहू गोपीनाथ ,श्यामगंज चौराहा होते हुए काली मंदिर कालीबाड़ी पर इसका समापन होगा।
इस मौके पर गुलशन आनंद ने कहा कि पूरी लोकसभा से भाजपा समर्थक छत्रपाल के समर्थन में प्रदर्शन करने आए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदर्शन करके यह साबित कर दिया कि छत्रपाल गंगवार भाजपा के सांसद हो गए हैं। इस रैली में लगभग ढाई हजार लोग शामिल हुए। उन्होंने कहा कि छत्रपाल गंगवार एक ऐसा नाम है जिसको सभी प्यार करते हैं और अपना समर्थन दे रहे हैं साथ ही नरेंद्र मोदी और योगी के नेतृत्व में छत्रपाल गंगवार की जीत होने जा रही है। उन्होंने कहा कि दुकानदार पुष्प वर्षा के लिए और रैली में शामिल लोगों के लिए नाश्ता करने के लिए तैयार बैठे हैं उन्होंने कहा कि जो लोग सहायता कर रहे हैं भारत को विश्व गुरु बनाने में उन पर कृपा बनी रहे।
वहीं इस मौके पर कौशल विकास मंत्री कपिल देव ने कहा कि वर्तमान में मैं बरेली में हूं और हमारे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और हमारे संगठन ने जनसेवा करने के लिए कार्यकर्ताओं से बात करने के लिए और लोगों को मोटिवेट करने के लिए मुझे जिम्मेदारी सौंप गई है। उन्होंने कहा कि हमारे प्रत्याशी छत्रपाल गंगवार बहुत ही ऊर्जावान प्रत्याशी है मैंने लोकसभा के अलग-अलग स्थान पर भ्रमण किया और मैंने देखा कि छत्रपाल गंगवार के लिए तथा भारतीय जनता पार्टी के लिए अपार जनसमर्थन मिल रहा है। छत्रपाल गंगवार लंबे समय से भारतीय जनता पार्टी में जुड़े हुए हैं। उन्होंने कहा कि जिस तरह हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश को रहने लायक बनाया और उत्तम प्रदेश बनाया जा रहा है ,उसे सभी देख रहे हैं। जीडीपी लगातार बढ़ रही है प्रदेश में सुरक्षा का माहौल है। उन्होंने कहा कि सभी 80 सांसदों की तरह छत्रपाल गंगवार भी बरेली की सीट जीत कर जाएंगे और उन्हें भरपूर मत मिलने वाले हैं। भाजपा की बरेली की अंतर्कलह पर बोले कि इतना बड़ा परिवार है। छोटी-मोटी बातें होती रहती हैं। फिलहाल जो भी बात थी उसको आपस में बैठकर निपटा दिया गया है अब कोई भी विवाद नहीं बचा है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की 80 की 80 सीटें बीजेपी जीत रही है और हमने कई जगह जाकर यह देखा भाजपा को अपार जनसमर्थन मिल रहा है और हमें ऐसा भरोसा है की उत्तर प्रदेश की सारी सीटें भारतीय जनता पार्टी की जीतेगी। रैली में मंत्री अरुण कुमार, पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार, महापौर उमेश गौतम डॉ विनोद पागरानी, अधीर सक्सेना, पवन शर्मा, गुलशन आनंद, विधायक संजीव अग्रवाल, डॉ विमल भारद्वाज, प्रशांत पटेल, शिव मंगल राठौर, राजकुमार, पूरन लाल लोधी आदि मौजूद थे।
– टीम न्यूज़ अपडेट यूपी