बसपा सुप्रीमो मायावती को मुख्यमंत्री योगी से अच्छा बता दिया
यूपी,पीलीभीत। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के पीलीभीत के विधायक विवेक वर्मा के पिता एवं पूर्व मंत्री रामसरन वर्मा ने अपनी ही सरकार के खलाफ मोर्चा खोल दिया। उनके बयान ने तहलका मचा दिया है। भरे मंच पर उन्होंने बसपा सुप्रीमो मायावती को मुख्यमंत्री योगी से अच्छा बता दिया। साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि मायावती की सरकार कम से कम रिश्वतखोर तो नहीं थी। इस सरकार में रिश्वतखोरी चरम पर है। बता दें की, बीते दिन पीलीभीत की बीसलपुर मंडी में आवारा पशुओं, भ्रष्टाचार, गन्ना भुगतान सहित कई मांगों को लेकर बीजेपी सरकार में मंत्री रह चुके रामसरन वर्मा धरने पर बैठे थे. वह बीसलपुर सीट से मौजूदा विधायक विवेक वर्मा के पिता हैं. उन्होंने धरने के दौरान मंच से अपने विधायक बेटे की तरफ देखते हुए कहा कि अब तक जितने भी मुख्यमंत्री हुए हैं, उनमें योगी सबसे खराब हैं. इनसे अच्छी तो मायावती थीं, कम से कम उनके टाइम करप्शन तो कम था।
आखिर में रामशरण वर्मा ने अधिकारियों को ज्ञापन दिया और धरना खत्म किया. उन्होंने अपने समर्थकों के साथ सात सूत्रीय मांगों को लेकर मंडी परिसर में धरना दिया था. मांगों का जल्द निस्तारण ना होने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी भी दी. हालांकि, धरने से ज़्यादा उनका बयान सोशल मीडिया से लेकर राजनीतिक गलियारों में सुर्खियां बटोर रहा है. विपक्षी इसको लेकर तंज कस रहे हैं. वहीं, लोकल बीजेपी नेता उनके बयान से कन्नी काट रहे हैं।
बता दें कि बीजेपी सरकार में मंत्री रह चुके रामसरन वर्मा बीसलपुर से कई बार विधायक चुने जा चुके हैं. अपनी बढ़ती उम्र को देखते हुए उन्होंने बेटे विवेक वर्मा को टिकट दिलाकर यहां से विधायकी का चुनाव जितवाया है. इलाके में उनकी अच्छी-खासी पकड़ मानी जाती है. उनके धरने को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट ने कहा पूर्व मंत्री रामशरण वर्मा ने प्रोटेस्ट के बाद एक ज्ञापन दिया है. इस ज्ञापन में छुट्टा जानवरों, नगर पालिका में भ्रष्टाचार आदि समस्याओं का उल्लेख किया गया है. हम इन समस्याओं से जिला अधिकारी को अवगत करा देंगे, साथ ही प्रशासन स्तर पर जो समस्या होगी उसका निस्तारण किया जाएगा।
– टीम न्यूज अपडेट यूपी