बरेली। भ्रष्टाचार और काम में लापरवाही से लोगों को हो रही परेशानी के कारण भाजपा के मीरगंज से विधायक डॉक्टर डीसी वर्मा और नवाबगंज से विधायक डॉक्टर एमपी आर्य ने नगर निगम के अफसरों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। दोनों ने नगर निगम असफरों पर भ्रष्टाचार और काम में लापरवाही के आरोप लगते हुए प्रमुख सचिव को पत्र लिख शिकायत की है।
दोनों नेताओं ने शासन को पत्र लिखे, इन पत्रों में एक्सईएन के पूर्व तैनाती का भी जिक्र किया है। नवाबगंज और मीरगंज विधायक ने चिट्ठियों में इंजीनियर पर तमाम तरह की शिकायतों का जिक्र है। दोनों विधायकों ने चिट्ठी में इंजीनियर के ट्रांसफर होने की बात कही है। कहा कि ऐसे इंजीनियर चाहें कोई भी हो उनका ट्रांसफर होना चाहिए और मामले की जांच होनी चाहिए। विधायक डॉक्टर डीसी वर्मा और विधायक डॉक्टर एमपी आर्य ने नगर विकास के प्रमुख सचिव को चिट्ठी लिखकर नाराजगी जाहिर की। कहा कि जब से इंजीनियर ने कार्यभार संभाला है, तब से विकास के कार्य अवरुद्ध कर दिए हैं। चिट्ठी के द्वारा आरोप लगाया कि घोर भ्रष्टाचार फैला रखा है, बिना अतिरिक्त शुल्क के किसी भी ठेकेदार का भुगतान नहीं करते हैं। इसी वजह से विकास कार्य अवरुद्ध हैं।
साथ ही कहा कि नाले की सफाई में खाना-पूर्ति की गई है और वह भी भ्रष्टाचार के भेंट चढ़ी गई। बहुत अधिक सुविधा शुल्क लेने के कारण ठेकेदारों ने विकास कार्य को बंद कर दिया है, जो शासन की नितियों के विरुद्ध कार्य है। सोशल मीडिया पर वायरल चिट्ठी से नगर निगम में हड़कंप मचा हुआ है।
– टीम न्यूज अपडेट यूपी