बीजेपी ने जम्मू कश्मीर के विधानसभा चिनाव के अपने 44 उम्मीदवारों की जारी की लिस्ट

नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर में आगामी विधानसभा चुनाव जो कि 18 सितम्बर से 1 अक्टूबर के बीच होने वाले हैं, के लिए भारतीय जनता पार्टी ( बीजेपी) ने तीन चरणों के लिए अपने 44 उमीदवार उतार दिए हैं। सोमवार को उनके नाम घोषित कर दिए गए। पार्टी के महासचिव अरुण सिं​ह ने यहां बताया कि रविवार रात भाजपा की केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक में इन नामों को स्वीकृति प्रदान की गयी।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मौजूदगी और भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा की अध्यक्षता में हुई केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के संगठन महामंत्री बी एल संतोष, भाजपा महासचिव तरुण चुघ, भाजपा चुनाव प्रभारी राम माधव, केन्द्रीय मंत्री डॉ. ​जितेन्द्र​ सिंह, जम्मू-कश्मीर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष रवीन्द्र रैना आदि उपस्थित थे।

बीजेपी द्वारा जारी उम्मीदवारों की सूची में प्रथम चरण में 15, दूसरे चरण में 10 और तीसरे यानि अंतिम चरण में 19 उमीदवार घोषित किये गए हैं। प्रमुख उम्मीदवारों में भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री अशोक भट्ट हब्बाकदल से, पाडेर नागसेनी से सुनील शर्मा, डोडा से गजय सिंह राणा, श्री माता वैष्णो देवी से रोहित दुबे, आरएस पुरा-जम्मू दक्षिण से डॉ नरिंदर सिंह रैना शामिल हैं।

– टीम न्यूज अपडेट यूपी

News Update Up
Author: News Update Up

Leave a Comment

READ MORE

READ MORE