शांति पूर्वक चुनाव करवाने के लिए सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियों एवं देश के जवानों का किया स्वागत

आज दिनांक 08–05–24 को प्रातः 09 बजे जय नारायण इन्टर कालेज बरेली में लोकसभा चुनाव में शान्ति पूर्वक चुनाव कराए जाने वाले सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियों एवं देश के जवानों का गंगा समग्र नाथनगरी बरेली ब्रजप्रांत महानगर टीम ने सभी जवानों को तिलक कर गंगा समग्र का पटका पहनाकर स्वागत किया साथ ही गंगा जल व हनुमान चालीसा देकर सम्मानित करने के उपरांत मिष्ठान खिलाकर सम्मानित किया। इस शुभ अवसर पर गंगा समग्र के ब्रज प्रांत के सह संयोजक डॉ रविशरण सिंह चौहान ने सभी जवानों का धन्यवाद ज्ञापित किया एवं गंगा जल देकर सभी का सम्मान किया। महानगर संयोजक गंगा समग्र नाथनगरी बरेली अखिलेश सिंह ने बताया कि देश के महापर्व के उपलक्ष्य में आये हुए एस एस बी के जवानों पर हमें गर्व है कि इस तपती धूप में कल हुए मतदान वाले दिन सभी जवानों ने बरेली जनपद में शांतिपूर्ण मतदान करने में बहुत बड़ी भूमिका निभाई ऐसे जवानों के लिए गंगा समग्र की पूरी टेन दिल से साधुवाद करती है कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डॉ रविशरण सिंह , श्री अखिलेश सिंह , श्री कुलदीप गौड़, डॉ रामनारायण सक्सेना , ब्रजेंद्र पटेल, के साथ स्कूल के छात्र एवं सहकर्मी भी उपस्थित रहे।

 

– टीम न्यूज अपडेट यूपी

News Update Up
Author: News Update Up

Leave a Comment

READ MORE

READ MORE