News update up :- वॉलीबॉल प्रतियोगिता: प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंची बालक टीम, बालिका वर्ग में उत्तर प्रदेश को निराशाबरेली में अंडर-17 वर्ग की 68वीं राष्ट्रीय विद्यालयीय वॉलीबाल प्रतियोगिता कराई जा रही है। बालक वर्ग में उत्तर प्रदेश की टीम ने शारदार प्रदर्शन करते हुए प्री क्वार्टर फाइनल ने जगह बना ली है।बरेली के राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान पर चल रही अंडर-17 वर्ग की 68वीं राष्ट्रीय विद्यालयीय वॉलीबाल प्रतियोगिता में शुक्रवार का दिन उत्तर प्रदेश के लिए मिलाजुला रहा। बालक वर्ग में प्रदेश की टीम ने सीबीएसई डब्ल्यूएसओ को 2-0 से हराकर प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। बालिका वर्ग में राजस्थान के हाथों 2-0 से हार झेलनी पड़ी। इसी के साथ बालिका टीम का प्रतियोगिता में सफर भी खत्म हो गया। आज से नॉकआउट दौर शुरू होगा। प्रतियोगिता के तीसरे दिन बालक व बालिका वर्ग में 16-16 मुकाबले खेले गए। बालक वर्ग में छत्तीसगढ़ ने चंड़ीगढ़, गुजरात ने मध्यप्रदेश, बिहार ने ओडिसा, असम ने आईबीएसएसओ, पंजाब ने सीबीएसई, हरियाणा ने दिल्ली को 2-0 से हराया। विद्या भारती ने तेलंगाना, पश्चिम बंगाल ने केवीएस, कर्नाटक ने आईपीएससी, राजस्थान ने पुडुचेरी और झारखंड ने लक्षद्वीप को इसी अंतर से मात दी। हिमाचल प्रदेश ने तमिलनाडु व उत्तराखंड ने जम्मू कश्मीर को 2-1 से हराया। महाराष्ट्र को दादरा एवं नगर हवेली की टीम न आने की वजह से वॉकओवर मिला। बालिका वर्ग में हरियाणा ने गुजरात को 2-0 से हराया।विद्या भारती ने छत्तीसगढ़, केरला ने पंजाब, ओडिशा ने सीआईएसई, तमिलनाडु ने आईबीएसएसओ, उत्तराखंड ने मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल ने आंध्र प्रदेश, झारखंड ने बिहार को 2-0 के अंतर से मात दी। हिमाचल प्रदेश ने एनवीएस, दिल्ली ने चंडीगढ़, केवीएस ने महाराष्ट्र, असम ने आईपीएससी, सीबीएसई ने पुडुचेरी, कर्नाटक ने मणिपुर, तेलंगाना ने जम्मू कश्मीर को 2-0 से हराया। शाम को बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
तीसरे दिन खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिए इज्जतनगर मंडल की डीआरएम रेखा यादव, विशिष्ट अतिथि के रूप में अंतरराष्ट्रीय वॉलीबाल खिलाड़ी यशपाल राणा, अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी पदमवीर सिंह, अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी गीता शर्मा, रजनी जोशी पहुंचीं। इस दौरान ओमप्रकाश राय, संजय गंगवार, अनुपम शर्मा, डॉ. गिरीश यादव आदि मौजूद रहे।