रिश्वतखोर लेखाकार तीस हजार के साथ दबोचा

बरेली। माध्यमिक शिक्षा परिषद् के संयुक्त निदेशक कार्यालय बरेली में तैनात लेखाकार राकेश वर्मा को तीस हजार की रिश्वत लेते एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। पकड़े गए लेखाकार ने पीड़ित पक्ष से सवा लाख रुपए में फंड व पेंशन दिलाने के नाम मांग की थी। तो कोतवाली में राकेश वर्मा के खिलाफ अब रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
बता दें की बदायूं कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला चौधरी सराय निवासी रूपेश कुमार ने बताया कि उनकी मां सरोज देवी नगर पालिका इंटर कॉलेज बदायूं में सेविका पद से सेवानिवृत्त हुई हैं। जीपीएफ फंड और पेंशन के लिए डीआईओएस कार्यालय बदायूं से पत्रावली बरेली में संयुक्त निदेशक कार्यालय भेजी गई थी। यहां तैनात लेखाकर राकेश वर्मा जीपीएफ फंड और पेंशन दिलाने के बदले सवा लाख रुपये की पेशकश की। रिश्वत की पहली किस्त के तौर पर 30 हजार रुपये तय लिए गए। जिसकी सूचना रूपेश ने पहले ही एंटी करप्शन टीम को दे दी थी। जिस पर टीम ने 30 हजार की रिश्वत लेते हुए राकेश वर्मा को उसके दफ्तर से गिरफ्तार कर लिया।

– टीम न्यूज अपडेट यूपी

News Update Up
Author: News Update Up

Leave a Comment

READ MORE

READ MORE