बीएसए दिव्या गुप्ता ने स्कूल में झाड़ू लगा के बच्चों को दिया स्वच्छता का संदेश

शाहजहांपुर,यूपी। प्रदेश में स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को सफाई के महत्व को समझाने के लिये स्कूल शिक्षा विभाग स्वच्छता पखवाड़ा मना रहा है। इसी के चलते उत्तरप्रदेश के शाहजहाँपुर में शनिवार को स्वच्छता पखवाड़े के तहत यहाँ भी सहभागिता दिवस मनाया गया। प्राथमिक विद्यालय मिर्जापुर नौसरा उदयपुर में बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) दिव्या गुप्ता ने यहाँ बच्चों के साथ स्वच्छता के महत्व को समझाने के लिए झाड़ू लगाई। फिर उन्हें हाँथ धोने का सही तरीका भी समझाया। उसके बाद विद्यालय के अन्य शिक्षकों और बच्चों ने उनके साथ अन्य साफ़ सफाई के कार्यों में योगदान दिया।

इस मौके पर बीएसए ने कहा कि स्वच्छता से ही समृद्धि आती है। हम सभी को अपने दैनिक जीवन में इसका विशेष ध्यान रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि अपने आसपास साफ सफाई रखें। जिससे बीमारी फैलने से रोकी जा सके। उन्होंने कहा कि खाने से पहले हाथ धोना सबसे ज्यादा जरूरी है। हाथों में तमाम बैक्टीरिया होते हैं जो स्वास्थ्य पर असर डालते हैं। वहीं कंपोजिट विद्यालय अटसलिया में भी सहभागिता दिवस पर शिक्षक-शिक्षिकाओं और बच्चों ने सफाई में योगदान दिया। शिक्षिका निकहत परवीन और दपिंदर कौर ने स्वच्छता का महत्व बताया। साथ ही सफाई के प्रति जागरूकता के लिए प्रतियोगिताएं कराई, जिनमें बच्चों ने प्रतिभाग किया।

– टीम न्यूज अपडेट यूपी

News Update Up
Author: News Update Up

Leave a Comment

READ MORE

READ MORE