सम्भल। सदर कोतवाली क्षेत्र की चौधरी सराय पुलिस चौकी के मोहल्ला लाडम सराय स्थित प्रथमा बैंक के निकट पड़े बीच सड़क पर बिल्डिंग मटेरियल के कारण ईटो से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली व महिंद्रा पिकअप की भिंड़त हो गई,हालांकि पीकअप चालक ने अपने आप को बचाने के लिए गाड़ी को सड़क से काफी दूर हटाने के बावजूद इसके ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर को काबू नही कर पाया है जिस कारण ट्रैक्टर पिकअप में घुसता चला गया है,जिस कारण पिकअप चालक मौके पर गम्भीर रूप से घायल हो गया है,जिसको मौके पर मौजूद भीड़ ने गाड़ी चालक को बड़ी मशक्कत से गाड़ी से बहार निकाल कर उपचार हेतु सम्भल जिला अस्पताल भेजा गया है,जहाँ गाड़ी चालक की हालत नाजुक देख हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है,सूचना पाकर पहुँची सम्भल सदर कोतवाली पुलिस ने घटना स्थल पर पँहुच ईटो से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली व क्रेन द्वारा गाड़ी को उठाकर अपने कब्जे में ले लिया है,मोहम्मद अली पुत्र रब्बू निवासी दीपा सराय निवासी गाड़ी चालक चौधरी सराय से मिढाई के खाली डिब्बे लेकर बिल्सी जा रहा था कि बहजोई मार्ग लाड़म सराय के निकट प्रथमा बैंक के निकट बन रहे मकान के मटेरियल को मकान स्वामी ने बीच सड़क पर लुटवा दिया है,जिस कारण बहजोई की ओर से आ रहे ट्रैक्टर चालक ने सामने से आ रही पिकअप को देख अपना आपा खो दिया है,और ट्रैक्टर को पिकअप में घुसा दिया है,और घटना को देख ट्रैक्टर ट्रॉली का चालक व लेबर मौका पाकर घटना से फरार हो गए हैं।
– टीम न्यूज अपडेट यूपी