दबंग पड़ोसियों ने की मारपीट , लेडीज के साथ की अभद्रता

बरेली। घर बेचने से मना करने पर दबंगों ने घर में घुसकर महिलाओं के साथ करी मारपीट और छेड़छाड़। दबंग लोगों के द्वारा घर में घुसकर सुधा शर्मा पत्नी स्वर्गीय वरिंद्र कुमार शर्मा निवासी 136 वीर सावरकरनगर बरेली की निवासी हूं। कल दिनांक 5.5.2024 को रात्रि में लगभग 10:05 बजे में अपने घर पर अपनी पुत्री और बहू के साथ अकेली थी उसी समय मेरा एक करीबी मुझसे मिलने मेरे घर पर दो पहिया वाहन से आया उसने गाड़ी मेरे घर के किनारे बाएं और खड़ी की और घर आकर बैठा ही था तभी अचानक सीताराम शाही का परिवार अपनी कर से जिसका नंबर Up 25DM 7954 जिसमें कार सवार अमित शाही विवेक शाही प्रेम शाही ने अचानक आकर तेज रफ्तार में दो पहिया वाहन को टक्कर मारी उस समय मेरे दोनों बेटे बाहर गए हुए थे और मेरा भाई मेडिकल स्टोर पर दवाई लेने गया था मेरे द्वारा गाड़ी के टक्कर मारने का विरोध किया तभी सीताराम शाही ने अपने तीनों पुत्रों के साथ मेरे घर में घुसकर मुझे मारा गंदी गंदी गालियां दी मुझे वेश्या कहा तभी मेरी पुत्री ने जब इसका विरोध किया तो अमित शाही ने मेरी पुत्री को खींचकर फर्श पर गिरा दिया उसके साथ गंदी हरकते की उसके सीने पर हाथ चलाया मेरी बहू के साथ भी मारपीट और बदतमीजी की और मुझसे बोले तुझे और तेरे परिवार को जान से मार दूंगा तुम लोगों को यहां रहने नहीं दूंगा 8 दिनों के अंदर तुम अपना घर बेच के यहां से जाओगे नहीं गए तो जान से मारे जाओगे मैंने इन्हें थाने में जाकर कार्रवाई करने को कहा तो यह बोले ₹20000 में पूरा थाना खरीद लूंगा तुझे जो करना है कर ले। जल्द से जल्द अपना घर बेच कर चले जाओ नहीं तो तुम लोगों की लाशें नाली में मिलेगी।
मेरे द्वारा डायल 112 पर कॉल करके सूचना दी गई साथ ही डायल 112 पर तैनात आरव गुज्जर जिनका फोन नंबर 7700901006 है। जिनके द्वारा मुझे थाना इज्जतनगर जाकर तहरीर देने को कहा मैने थाने में जाकर तहरीर दी जिसमें पुलिस के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है इन लोगों से मुझे और मेरे परिवार को जान का खतरा है।

– टीम न्यूज अपडेट यूपी

News Update Up
Author: News Update Up

Leave a Comment

READ MORE

READ MORE