उद्योग व्यापार सुरक्षा मण्डल ने स्वतंत्रता दिवस मनाकर दिया स्वतंत्रता को सुरक्षित व संगृक्षित रखने का संदेश

बरेली। 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस को उद्योग व्यापार सुरक्षा मण्डल व यूथ पॉवर ने संयुक्त रूप से स्वतंत्रता दिवस मनाया जिस क्रम में संगठन के पदाधिकारियों व सदस्यों ने डेलापीर रोड स्थित डमरू चौराहे पर ध्वजा लहराकर पैदल मार्च का शुभारंभ किया व वीरसावरकर सौ फ़िटा रोड स्थित कार्यालय पर ध्वजारोहण किया व राष्ट्रगान गाकर स्वतंत्रता दिवस मनाया।

निम्न पदाधिकारियों ने अपने विचार व्यक्त किए
गौरव सक्सेना अध्यक्ष उद्योग व्यापार सुरक्षा मण्डल व यूथ पॉवर के अध्यक्ष गौरव सक्सेना ने स्वतंत्रता को पाने में जिन वीर सपूतों , आंदोलनकारियों, क्रांतिकारियों, व जनता ने संघर्ष किया उनके संघर्षों को स्मरण व नमन करते हुए कहा की आज आवश्यकता है की देश का प्रत्येक वर्ग छात्र छात्रायें, युवा, व्यापारी, बुज़ुर्ग व जन जन फिर वो चाहें किसी जाति का हो धर्म का हो या किसी भी सम्प्रदाय से उसका ये दायित्व बनता है की देश की स्वतंत्रता को सुरक्षित व संगृक्षित रखे । कोलकाता में हुए ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुई घटना पर शोक व्यक्त करते हुए गौरव ने कहा की यहाँ हम स्वतंत्रता दिवस मना रहे क्यूँकि ये देश के लिये बहुत महत्वपूर्ण दिन हैं लेकिन हमारी बेटियाँ बहने कहीं न कहीं सुरक्षित नहीं क्यूँकि हम ग़लत को ग़लत नहीं कहते ये कहके छोड़ देते हैं की हमें क्या करना , सड़क पर सार्वजनिक जगह लोग शराब पीते हैं जुआ खेलते हैं हम नहीं बोलते न विरोध करते हैं संवैधानिक, जगह जगह पान गुटखा खाके थूकते हैं, कहीं भी कैसे भी कूड़ा डाल देते हैं , आदि आदि बातें ऐसी हैं जो दिखने में छोटी होती हैं लेकिन देश को सुंदर और व्यवस्थित बनाने में महत्बपूर्ण।

यदि कोलकाता के प्रकरण में उस शराबी को अस्पताल के इर्द गिर्द शराब पीने से रोका होता या उसकी हरकतों पे विरोध जताया होता तो शायद एक बहन किसी वहशी सनकी कुत्ते का शिकार न होती।

चेतन गुजराल उपाध्यक्ष ने कहा स्वतंत्रता का अर्थ केवल ये नहीं की हम कुछ भी करने कहने को आज़ाद है स्वतंत्रता की सुंदरता उसको व्यवस्थित रखने में है . हम सबको सबकी स्वतंत्रता और सम्मान का ख़्याल रखने की सभ्यता और संस्कृति को विकसित करना होगा। महामन्त्री आकाश शर्मा ने कहा हम सभी भारतीयों का कर्तव्य है की हम देश की संपत्ति और उसकी संस्कृति को संजोकर रखें.. ग़लत को सामूहिक रूप से ग़लत कहें .. जब सब अच्छे एक हो जाएँगे तो बुरा बुराई करने से बचेगा उसे भी अच्छाई अपनानी पड़ेगी।

कार्यक्रम में गौरव सक्सेना अध्यक्ष, राशि पाराशरी महिला महानगर अध्यक्ष, आकाश शर्मा महामंत्री, चेतन गुजराल उपाध्यक्ष, दिलीप खुराना सचिव, शिवम् सक्सेना , गुलशन कुमार डंग वरिष्ठ उपाध्यक्ष, शोभित अग्रवाल उपाध्यक्ष , नवीन राजपूत, प्रतीक धवन , संजय शर्मा, पुनीत भासीन, अमित कंचन, राहुल वर्मा, ऋषि वर्मा,गिरीश यादव, मुदित गोयल, शिशिर श्रीवास्तव, सोनू सेनी, विक्की गाँधी, रौनक़ जॉली, रचित जौहरी, प्रीतम शर्मा, संजय शर्मा, अमन आदि उपस्थित रहे।

– टीम न्यूज अपडेट यूपी

News Update Up
Author: News Update Up

Leave a Comment

READ MORE

READ MORE