एसएसपी के आदेश पर दो पत्रकारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

बदायूँ, कुंवरगांव। कस्बे के नवीन स्वास्थ्य केंद्र पर कैंटीन चलाने वाली महिला से रंगदारी मांगने वाले कस्बे के दो पत्रकारों के खिलाफ पुलिस ने एसएसपी के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर किया है जिनकी गिरफ्तारी जल्द की जाएगी। मिली जानकारी के अनुसार, क्षेत्र के गांव इमलिया निवासी मिथलेश देवी पत्नी कुंवरपाल कस्बे के नवीन स्वास्थ्य केंद्र पर कैंटीन चालती है घटना 20 अक्टूबर की है जहां कस्बे दो तथाकथित पत्रकार सुरेन्द्र सिंह व सत्यम शर्मा अस्पताल पहुंचे और फोटो वीडियो बनाए और धमकाकर रसोईया से रंगदारी बतौर दो हजार रुपए की मांग की जब रसोईया ने रुपए देने से मना कर दिया तो दोनों तथाकथित पत्रकार कैंटीन बंद कराने की महिला को धमकी देते हुए चले गए। इसकी महिला ने थाना पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की लेकिन पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की। जिसके बाद महिला ने 29 अक्टूबर को एसएसपी के समकक्ष पेश होकर प्रार्थना पत्र दिया था ।थाना पुलिस ने मंगलवार को एसएसपी के आदेश पर दोनों तथाकथित पत्रकार सुरेन्द्र सिंह व सत्यम शर्मा के खिलाफ रंगदारी व मारपीट व धमकाने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है । मुकदमा पंजीकृत होने के बाद दोनों तथाकथित पत्रकारों में खलबली मची हुई है।

News Update Up
Author: News Update Up

Leave a Comment

READ MORE

READ MORE