जेल में सजा काट रहे कैदी का शव संदिग्ध हालत में फांसी के फंदे पर लटका मिला

मऊ,यूपी। उत्तरप्रदेश के मऊ जिले में शनिवार 7 सितम्बर को जेल में एक कैदी का शव संदिग्ध हालत में फांसी के फंदे पर लटका मिला। पुलिस के अधिकारीयों ने बताया की कैसी अपहरण एवं रेप जैसे संगीन जुर्मों के आरोप थे। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। अधिकारियों ने बताया कि मऊ जिला जेल में बंद एक विचाराधीन कैदी का शव फंदे पर लटका हुआ पाया गया है. मृतक का नाम मुकेश यादव (24) है और वो बलिया जिले का रहने वाला था. वो अपहरण और बलात्कार के एक मामले में आरोपी था.   न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, मऊ के क्षेत्राधिकारी अंजनी कुमार पांडे ने बताया कि प्रथम दृष्टतया ऐसा लग रहा है कि उसने आत्महत्या की है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. इस मामले में आगे की जांच कर रहे हैं। उन्नाव जेल में कैदी ने किया था सुसाइड  इससे पहले उन्नाव जिला जेल में बंद बलात्कार के एक आरोपी ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया था. उसका शव पेड़ से लटका हुआ मिला था. वो बलात्कार के आरोप में आठ साल से जेल में बंद था. उसे साल 2016 में जेल भेजा गया था और तबसे वो जेल में ही था. एसपी ने बताया था कि कैदी पर दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट के तहत केस चल रहा था और उसने शनिवार की रात को बैरक के पीछे जाकर सुसाइड कर लिया।

– टीम न्यूज अपडेट यूपी

News Update Up
Author: News Update Up

Leave a Comment

READ MORE

READ MORE