उत्तराखंड:- जमीन की मिट्टी सूंघकर कर डाली करोड़ों की ठगी

Newsupdate uk:- जमीन की मिट्टी सूंघकर कर डाली करोड़ों की ठगी, उत्तराखंड-यूपी सहित कई राज्यों में अमीर के खिलाफ 18 केस दर्ज
एसएसपी ने बताया कि आखिरकार शुक्रवार को पुलिस ने बाबा अमरीक उर्फ मलकीत पुत्र धर्म सिंह निवासी नाडा साहिब थाना चंडी मन्दिर पंचकुला हरियाणा को पांवटा साहिब हिमाचल प्रदेश से गिरफ्तार किया गया। पुलिस उसे राजपुर थाने लेकर आई है।
देहरादून पुलिस ने उत्तर भारत में सक्रिय अंतरराज्यीय बाबा अमरीक गिरोह के मुख्य सरगना बाबा अमरीक उर्फ मलकीत को शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश से गिरफ्तार किया है। उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड समेत विभिन्न राज्यों की पुलिस को उसकी तलाश थी।
गैंग के पांच सदस्यों को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि थाना राजपुर के अंतर्गत गोविंद सिंह पुंडीर से भूमि विक्रय करने के एवज में धोखाधड़ी कर करोड़ों रुपये हड़प लिए गए थे। पुलिस ने 14 जुलाई को गिरोह के सदस्य मोहम्मद अदनान, 19 जुलाई को अमजद अली, शरद गर्ग, साहिल को उत्तर प्रदेश और रणवीर को हरियाणा से गिरफ्तार किया। मामले में गिरोह का सरगना बाबा अमरीक फरार चल रहा था। जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की ओर से न्यायालय से गैर जमानती वांरट प्राप्त किए गए थे।

इसबीच पुलिस की ओर से विभिन्न प्रदेशों में दबिश दी जा रही थी। एसएसपी ने बताया कि आखिरकार शुक्रवार को पुलिस ने बाबा अमरीक उर्फ मलकीत पुत्र धर्म सिंह निवासी नाडा साहिब थाना चंडी मन्दिर पंचकुला हरियाणा को पांवटा साहिब हिमाचल प्रदेश से गिरफ्तार किया गया। पुलिस उसे राजपुर थाने लेकर आई है।

जमीन की मिट्टी सूंघता था अमरीक
पूछताछ में अमरीक ने बताया कि उसके द्वारा अपने गिरोह के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर लोगों को जमीन दिलाने के एवज में धोखाधड़ी की जाती है। लोगों को सस्ते दामों पर जमीन बेचने का लालच देकर अपने पास बुलाया जाता था।

News Update Up
Author: News Update Up

Leave a Comment

READ MORE

READ MORE