मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज बरेली में रहेंगे, यहां से वह स्कूल चलो अभियान की शुरुआत करेंगे,साथ ही, जिले को 932 करोड़ रुपये की 132 विकास परियोजनाओं की सौगात दें

Newsupdateup:- मुख्यमंत्री योगी आज बरेली में, स्कूल चलो अभियान का करेंगे शुभारंभ; सुरक्षा के कड़े इंतजाम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज शहर में रहेंगे। वह बरेली कॉलेज मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। इस मौके पर सीएम योगी कई परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। स्कूल चलो अभियान का शुभारंभ भी करेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज बरेली में होंगे। यहां से वह स्कूल चलो अभियान की शुरुआत करेंगे। साथ ही, जिले को 932 करोड़ रुपये की 132 विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे। सरकार के आठ साल पूरे होने पर जनता से भी रूबरू होंगे। उनके साथ बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संदीप सिंह, श्रम मंत्री अनिल राजभर, सहकारिता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) व बरेली जिले के प्रभारी जेपीएस राठौर भी रहेंगे।मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी आधिकारिक सूचना के मुताबिक वह राजकीय विमान से लखनऊ से बरेली एयरपोर्ट आएंगे। यहां से हेलिकॉप्टर से पुलिस लाइन पहुंचेंगे। सुबह 11:30 बजे बरेली कॉलेज मैदान पर जनसभा को संबोधित करने के बाद विकास भवन में बरेली मंडल के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक लेंगे। इसके बाद सीएम नवाबगंज के अधकटा नजराना गांव में अटल आवासीय विद्यालय का उद्घाटन करेंगे।
बरेली कॉलेज मैदान समेत चार अस्पतालों में बने सेफ हाउस
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बरेली दौरे को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने तैयारियां पूरी कर लीं हैं। काफिले के साथ एडवांस्ड लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस रहेगी। कार्यक्रम स्थल बरेली कॉलेज मैदान पर एक सेफ हाउस बनाया गया है। साथ ही, चार अन्य अस्पतालों में चिकित्सा सुविधा रहेगी।सीएमओ डॉ. विश्राम सिंह के मुताबिक मुख्यमंत्री के बरेली में मौजूद रहने के दौरान जिला अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सक और जरूरी चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी। मिशन हॉस्पिटल, रोहिलखंड मेडिकल कॉलेज, सीएचसी नवाबगंज में भी एहतियातन सेफ हाउस बनाए गए हैं। वहां संबंधित ग्रुप का रक्त, आधुनिक चिकित्सा सुविधाओं, दवाओं आदि की उपलब्धता है। मुख्यमंत्री विशेष संचारी रोग नियंत्रण मुहिम का शुभारंभ करेंगे। विभिन्न जिलों के लिए एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
अभेद्य होगी मुख्यमंत्री की सुरक्षा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को करीब छह घंटे जिले में रहेंगे। उनके बरेली में रहने के दौरान सुरक्षा अभेद्य होगी। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के मद्देनजर सोमवार को पुलिस लाइंस सभागार में एडीजी रमित शर्मा, आईजी डॉ. राकेश सिंह, डीएम रविंद्र कुमार व एसएसपी अनुराग आर्य ने सुरक्षा में तैनात अधिकारियों व पुलिस कर्मियों को ब्रीफिंग की।
एसएसपी ने बताया कि जिले को नौ सुपरजोन, 20 जोन और 50 सेक्टर में बांटा गया है। वीवीआईपी मूवमेंट के दौरान संवेदनशील स्थलों की निगरानी से लेकर यातायात व्यवस्था के निर्देश दिए गए हैं। इस दौरान एसपी सिटी मानुष पारीक, एसपी दक्षिणी अंशिका वर्मा, एसपी उत्तरी मुकेश मिश्रा, एसपी ट्रैफिक अकमल खां समेत सभी सीओ और संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

News Update Up
Author: News Update Up

Leave a Comment

READ MORE

READ MORE