स्वच्छता ही सेवा के अंतर्गत चलाया स्वच्छता अभियान

बरेली । स्वच्छता ही सेवा 2024 में दिए गए कार्यक्रम के अनुसार स्कूल के बच्चों तथा पब्लिक स्पोर्ट मीट का आयोजन मेजर ध्यानचंद स्टेडियम सदर बाजार तथा आर एन टागोर इन्टर कॉलेज बरेली में किया गया इसके अतरिक्त जन भागीदारी अभियान के अंतर्गत पलॉगिंग कार्यक्रम का आयोजन ठिरिया रोड निकट शहनाई बारात घर पर किया गया जिसमे छावनी परिषद के कर्मचारियों सामन्ये नागरिकों के अतरिक्त स्टेशन हेड कॉर्टर सेल के कॉर्नेल विनय सिंह प्रसासनिक अधिकारी (एडम कामन्डैन्ट), कॉर्नेल संजय सिंह एस.एस.ओ. द्वारा भाग लिया गया ।


धोपेश्वर नाथ मंदिर के पीछे नकटिया नदी के किनारे तथा नकटिया नदी कि सफाई का कार्य छावनी परिषद बरेली के कर्मचारियों तथा सामान्य जनता के सहियोग से किया गया है।
शहनाई बारात घर में कैम्प आयोजित कर सफाई मित्रों को वर्तमान समय में भारत सरकार द्वारा चलाई गई विभिन्न योजनाये जैसे पी.एम. आवास योजना, हाउस होल्ड टेप कनेक्शन, पी. एम. सौभाग्य योजना (इलेक्ट्रिसिटी), पी.एम. उज्जवल योजना, स्वछह भारत मिशन (टॉइलेट) कि जानकारी संबंधित विभाग के कर्मचारियों द्वारा दी गई। कार्यक्रम में मुख्य रूप से कॉर्नेल विनय गोरंक एडम कामन्डैन्ट, कॉर्नेल संजय सिंह एस एस ओ, दीप कुमार सक्सेना सफाई अधीक्षक, मनोज कुमार तिवारी सफाई निरीक्षक, राजेश कुमार सहायक सफाई निरीक्षक तथा छावनी परिषद के समस्त सफाई नायक एवं स्वच्छता मित्र के साथ साथ सामन्ये लोगों ने अपना साहियोग दिया  ।

– टीम न्यूज अपडेट यूपी

News Update Up
Author: News Update Up

Leave a Comment

READ MORE

READ MORE