लखनऊ। उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक नया रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया है। उत्तरप्रदेश में उनके कार्यकाल को 7 वर्ष और 148 दिन पूरे हो गए। कितने लम्बे कार्यकाल को सभालने का रिकॉर्ड सीएम योगी के नाम दर्ज हो गया है। इससे पहले इतनी लम्बी अवधि वाले कार्यकाल का रिकॉर्ड कांग्रेस नेता पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. संपूर्णानंद के नाम दर्ज था। सीएम योगी विधान भवन पर लगातार आठवीं बार ध्वजारोहण करने वाले पहले मुख्यमंत्री भी बन गए है।
7 वर्ष 148 दिनों का नया रिकॉर्ड हुआ सीएम के नाम दर्ज
सीएम योगी आदित्यनाथ ने लगातार सात वर्ष 148 दिन, इतने लम्बे समय तक सीएम की कुर्सी पर बैठ कर अपने सेवाएं देते रहने का नया रिकॉर्ड बनाय है। आपको बता दें कि चौधरी चरण सिंह, मुलायम सिंह यादव, अखिलेश यादव और बसपा सुप्रीमो मायावती सीएम योगी आदित्यनाथ के रिकॉर्ड के आसपास भी नहीं है। बसपा सुप्रीमो मायावती ने चार बार यूपी की सीएम रहीं जबकि समाजवादी पार्टी के मुलायम सिंह ने तीन बार सीएम पद की शपथ ली, लेकिन फिर भी कोई यह रिकॉर्ड अपने नाम न कर सका।
सबके रिकॉर्ड तोड़, सीएम आगे
मायावती (बसपा सुप्रीमो ) ने चार बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी, लेकिन उनका पूरा कार्यकाल सात साल 16 दिन का था, मुलायम सिंह यादव तीन बार मुख्यमंत्री बने, तो मुलायम सिंह यादव का कुल कार्यकाल छह वर्ष 274 दिन का रहा था। सीएम योगी आदित्यनाथ की गिनती उन नेताओं में होती है, जिनके नेतृत्व में बीजेपी ने लगातार दूसरी बार सरकार बनाई है। 25 मार्च 2022 को योगी ने जब मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी, तो उन्होंने नारायण दत्त तिवारी का 37 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा दिया था। नारायण दत्त ने साल 1985 में अविभाजित उत्तर प्रदेश में दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी।
देश का दूसरा सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला राज्य बना
भारत के 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सीएम योगी ने उत्तर प्रदेश की पिछले सात सालों की उपलब्धियों पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश छठी या सातवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था से बढ़कर भारत की दूसरी सबसे बड़ी राज्य अर्थव्यवस्था बन गया है, जिसने देश में 9.2% सकल घरेलू उत्पाद में योगदान दिया है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने यूपी को एक संभावित विकास इंजन के रूप में स्थापित किया है।
– टीम न्यूज अपडेट यूपी