गाजियाबाद,यूपी। उत्तरप्रदेश के गाजियाबद में सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने भाषण में एक बार से समाजवादी पार्टी (सपा) और अखिलेश यादव को निशाने पर ले लिया। आड़े हांथो लेते हुए सीएम योगी बोले कि सपा सरकार में अराजकता थी इसलिए उनकी सरकार में परिवार के अलावा किसी अन्य का भला नहीं हो सका। इन लोगों ने अपने परिवार के अलावा किसी का ध्यान नहीं दिया, जनता की सुध नहीं ली. वहीं, अखिलेश यादव के ‘मठाधीश और माफिया’ वाले बयान पर सीएम योगी ने कहा- समाजवादी पार्टी वाले दुर्दांत माफिया और अपराधियों के सामने नाक रगड़ते थे, अब ये अपने संस्कार के अनुरूप धर्माचार्यों को माफिया बोलते हैं. सच में औरंगजेब की आत्मा इनके अंदर घुस चुकी है।
सीएम योगी ने यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों से बेटियों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करने वाले जितने भी दरिंदे पकड़े जा रहे हैं, उन सबके संबंध समाजवादी पार्टी से ही हैं. सपा आज दरिंदों का एक गैंग बन चुकी है। दरअसल, सीएम योगी ने आज गाजियाबाद में ₹757 करोड़ की लागत वाली 100 से ज्यादा विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इस दौरान उन्होंने युवाओं को टैबलेट, स्मार्टफोन वितरित किए और नियुक्ति पत्र सौंपे. सीएम ने कहा कि हम लोग गाजियाबाद में AIIMS, दिल्ली के एक सेटेलाइट सेंटर की भी तैयारी करने जा रहे हैं. AIIMS की स्वास्थ्य सुविधाएं गाजियाबाद में भी प्राप्त होंगी, इसके लिए हम लोग अपने प्रस्ताव को आगे बढ़ा चुके हैं।
इन सबके बाद अपने भाषण में उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. कानून व्यवस्था के मुद्दे पर बोलते हुए सीएम योगी ने शायराना अंदाज में सपा पर हमला बोला. सीएम ने कहा- “नजर नहीं है, लेकिन नजारों की बात करते हैं. जमीन पर चांद-सितारों की बात करते हैं. वो हाथ जोड़कर बस्ती को लूटने वाले, भरी सभा में सुधारों की बात करते हैं.” राहुल गांधी और अखिलेश यादव के संदर्भ में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यूपी में दो लड़को की जोड़ी लूटने के लिए आई है. इन लोगों ने सत्ता का दुरुपयोग किया है. जनता का भरोसा तोड़ा है, जैसे भस्मासुर ने किया था. समाजवादी पार्टी में औरंगजेब की आत्मा आ गई है. इनकी सरकार में माफियाओं का बोल-बाला था. अब ये साधु-संतों को माफिया कहते हैं।
– टीम न्यूज अपडेट यूपी